Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kundali Bhagya के मनीत जौरा का नोएडा के ट्विन टावर में थे दो फ्लैट्स, डिमोलिशन पर कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 07:32 PM (IST)

    Kundali Bhagya Manit Joura on Twin Tower कुंडली भाग्य में अहम भूमिका निभाने वाले मनीत जौरा ने खुलासा किया है कि नोएडा के ध्वस्त ट्वीन टावर में उनके दो फ्लैट्स थे और उन्हें मात्र 70% ही पैसा वापिस मिला हैl

    Hero Image
    Kundali Bhagya Manit Joura on Twin Tower: कुंडली भाग्य में कई कलाकारों की अहम भूमिका हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kundali Bhagya Manit Joura on Twin Tower: कुंडली भाग्य के मनित जौरा के नोएडा के ट्विन टावर्स में दो फ्लैट्स थेl हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से इन टावरों को ध्वस्त कर दिया गया है, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद वे राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गए थे

    नोएडा के ट्विन टावर ध्वस्त होने के बाद वे राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गए थेl पिछले रविवार को दोनों टावरों को विस्फोटक लगाकर ध्वस्त किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर अब इस बात का खुलासा हुआ है कि इन टावरों में कुंडली भाग्य में अहम भूमिका निभाने वाले मनित जौरा के दो फ्लैट्स थेl

    View this post on Instagram

    A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

    मनीत जौरा ने सर्वोच्च न्यायालय का भी आभार व्यक्त किया है

    कुंडली भाग्य में प्रीता लूथरा की भूमिका निभाने वाली श्रद्धा आर्य ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मनीत जौरा इस बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैंl साथ ही उन्होंने इस बुरे दौर को भी याद कियाl मनीत जौरा ने बताया कि सरकार ने उन्हें 70% पैसा वापस कर दिया हैl इसके अलावा उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का भी आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत कम पैसे मिले हैंl 70% भी नहीं मिले हैl यह मार्केट शेयर से बहुत कम है लेकिन मैं खुश हूंl हमने जितना बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया था, उसकी बहुत बड़ी रकम वापस आ चुकी हैl यह एक बुरा समय था, मैं बहुत खुश हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्टैंड लिया हैl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Manit Joura (@manitjoura)

    मनीत जौरा कुंडली भाग्य में ऋषभ लूथरा की भूमिका निभाते हैं

    जब श्रद्धा ने मनीत जौरा से पूछा कि क्या उन्होंने टावरों के ध्वस्त होने की प्रक्रिया को टीवी पर देखाl इस पर मनीत जौरा कहते है, 'मैंने नहीं देखा किसी ने मुझे वीडियो भेजा लेकिन हमारा एक चैट ग्रुप है, जिसमें हम इस बारे में चर्चा करते हैंl' इस बारे में मनीत जौरा ने टावरों की खामियों के बारे में भी बात कीl मनीत जौरा कुंडली भाग्य में ऋषभ लूथरा की भूमिका निभाते हैंl इसके अलावा वह पंजाबी फिल्मों में भी काम करते हैंl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Manit Joura (@manitjoura)