Kundali Bhagya: 'प्रीता' श्रद्धा आर्या ने एक्ट्रेस के साथ की ऐसी हरकत, भड़के फैंस ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
Kundali Bhagya fame Preeta Aka Shraddha Arya कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसके बाद वो लोगों के गुस्से का शिकार हो रही है। बुरी तरह से भड़के फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन।Kundali Bhagya fame Preeta Shraddha: कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनकी तस्वीरें, वीडियो पर फैंस दिल खोलकर लाइक्स और शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस भड़क गए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि नशे में फोटो क्लिक करती हो क्या?
श्रद्धा आर्या ने शेयर की ऐसी तस्वीरें
हुआ ये कि 'कुंडली भाग्य' में श्रद्धा की को-स्टार अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों एक्ट्रेस काफी कोजी नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में तो श्रद्धा आर्या अपने हाथों को अंजुम की ब्रेस्ट पर रखकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसका पोज देने का अंदाज लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है। उन्होंने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने पूछा कि ये क्या हो रहा है, दोनों ने पी रखी है क्या?
View this post on Instagram
कुंडली भाग्य फेम प्रीता हुईं ट्रोल
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अंजुम ने कैप्शन में लिखा, 'अभी तक किसी ने हिम्मत नहीं की, कोई इतना हाई तक नहीं गया, ऐसा साहस किसी में भी नहीं था और न होगा, ये शायद कुछ लोगों को गलत लग सकता है, कुछ मेरी मर्यादा पर सवाल भी उठा सकते हैं, लेकिन मैं बस ये जानती हूं कि मेरे ब्रेस्ट पर तुम्हारा अधिकार है। उन्होंने ब्रैकेट में लिखा- सॉरी ये मेरी सबसे बुरी कविता है पर मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।'
भड़के फैंस
इस पोस्ट पर लोग इन दोनों के जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये हाथ कहां है तुम्हारा? तो किसी ने कहा कि, अंजुल तुमसे कपड़े नहीं संभाले जा रहे तो पहनती क्यों हो तुम? एक यूजर ने श्रद्धा से पूछा कि पति कहां है तुम्हारा? कुछ सेलेब्स ने इन दोनों की तारीफ की, इन दोनों की दोस्त माही विज ने कहा कि 'आई लव दिस पिक'।
बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि श्रद्धा आर्या को 'झलक दिखला जा' से भी बुलावा आया था। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करके इन खबरों का खंडन किया और कहा कि सीरियल के बाद उनके पास समय ही नहीं बचता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।