Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dheeraj Dhoopar Baby Boy: 'कुंडली भाग्य' के करण लूथरा बने पापा, पत्नी विन्नी के संग किया पहले बेबी का स्वागत

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 11:42 AM (IST)

    Dheeraj Dhoopar Baby Boy कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा ने हाल ही में अपने घर में पहले बच्चे का स्वागत किया। जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की। सितारों ने भी इस कपल को बधाई दी।

    Hero Image
    kundali bhagya fame dheeraj dhoopar welcome baby boy with wife vinny arora. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Dheeraj Dhoopar Baby Boy: एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' में करण लूथरा का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीतने वाले एक्टर धीरज धूपर के घर किलकारियां गूंजी हैं। उन्होंने और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने अपने घर पर नन्हें मेहमान का स्वागत किया है। 'कुंडली भाग्य' एक्टर धीरज धूपर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालते हुए अपने पिता बनने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की। इस खुशखबरी को सुनने के बाद सितारों से लेकर फैंस तक ने उनके पिता बनने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरज धूपर की पत्नी विन्नी अरोड़ा ने दिया बेबी बॉय को जन्म

    धीरज धूपर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की। जहां पहली तस्वीर एक ग्रीटिंग कार्ड है। जिस पर बेबी बॉय के जन्म की जानकारी दी गई है। इस ग्रीटिंग पर लिखा है, 'यह कहते हुए हमारा मन खुशियों से भर गया है कि हमने अपने घर में बेबी बॉय का स्वागत किया है। प्राउड पेरेंट विन्नी और धीरज'। तो वही दूसरी तस्वीर जो धीरज धूपर ने शेयर की है, वह एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, जिसमें धीरज विन्नी का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। कुछ घंटे पहले शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dheeraj Dhoopar (@dheerajdhoopar)

    दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर अदा खान तक इन सितारों ने दी बधाई

    विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर की इस खुशी में टीवी के सितारे और फैंस भी शमिल हुए। जो सोशल मीडिया इस कपल को बधाई दे रहे हैं। दिव्यांका त्रिपाठी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो'। विकास कलंत्री ने बधाई देते हुए लिखा, 'धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा बहुत-बहुत मुबारकबाद। हमारे इस क्लब में आपका स्वागत है। जय भानुशाली ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई हो'। इसके अलावा टीना दत्ता, अदा खान, रिद्धिमा पंडित, दृष्टि धामी, हेली शाह सहित अन्य सितारों ने इस कपल को बधाई दी।

    धीरज धूपर ने पांच साल बाद छोड़ा कुंडली भाग्य

    धीरज धूपर काफी समय तक सीरियल कुंडली भाग्य का हिस्सा रहे। उनकी और श्रद्धा आर्या की जोड़ी को फैंस ने करण और प्रीता के रूप में काफी पसंद किया। हालांकि पांच साल बाद धीरज धूपर ने कुंडली भाग्य को अलविदा कह दिया, जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया। आज भी सोशल मीडिया पर अक्सर उनके फैंस उनसे शो में वापस लौटने की गुजारिश कर रहे हैं।