Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुंडली भाग्य' के इस एक्टर के घर जल्द गूंजने वाली है किलकारी, सोशल मीडिया पर शेयर की गुडन्यूज

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 01:25 PM (IST)

    कुंडली भाग्य हमेशा ही सुर्खियों में छाया रहता है। कभी में सीरियल के ट्विस्ट एंड टर्न के कारण तो कभी अपने एक्टर्स की रियल लाइव के चलते। पिछले दिनों शो में प्रीता का लीड किरदार निभाने वाली श्रद्धा आर्या की शादी और फिर हनीमून की तस्वीरें खबरों में छाई थीं

    Hero Image
    Image Source: Dheeraj Dhoopar Soccial media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर डेली सोप 'कुंडली भाग्य' अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है। कभी शो में चल रही धमाकेदार स्टोरी के कारण, तो कभी अपने एक्टर्स की रियल लाइव के चलते। पिछले दिनों शो में प्रीता का लीड किरदार निभाने वाली श्रद्धा आर्या की शादी और फिर हनीमून की तस्वीरें खबरों में छाई थीं, तो अब एक और एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में करण लूथरा का लीड रोल प्ले करने वाले धीरज धूपर के घर गुडन्यूज आई है। धीरज ने सोशल मीडिया पर ये बता कर फैंस को खुश कर दिया, कि वो जल्द ही पापा बनने वाले हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई और धीरज को बधाई देने वालों का तांत लग गया।

    धीरज धूपर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नि विन्नी अरोड़ा के साथ खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'हम अगस्त 2022 तक एक छोटे-से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।' इस गुड न्यूज के सामने आने के बाद किश्वर मर्चेंट ने लिखा, 'मुझे भी इसका एहसास हुआ, पता नहीं क्यों... लेकिन बधाई। खैर बता दूं कि मेरा भी वहीं महीना था।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Vinny Arora Dhoopar (@vinnyaroradhoopar)

    कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रहीं श्रद्धा आर्या इस पोस्ट को देखकर खुश हो गईं और उन्होंने लिखा है, 'वाओ, सच में बहुत बढ़िया खबर है। बधाई हो। और भगवान की कृपा बनी रहे।' इसके साथ ही स्मृति खन्ना, हिना खान, अनीता हस्सनदानी, रिद्धिमा पंडित, अविका गौड़, टीना दत्ता, सुरभि चंदना और माही विज ने भी धीरज और विन्नी को सोशल मीडिया पर बधाई दी।

    बताते चलें कि धीरज और विन्नी टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। इनकी मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल 'माता पिता के चरणों में' के सेट पर हुई थी। दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया और इन्होंने 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली। अब 5 साल बाद इन्होंने फैंस को गुडन्यूज सुना कर खुश कर दिया है।