Khatron Ke Khiladi 13 में नजर आने वाली अंजुम फकीह रोहित जाधव को कर रही हैं डेट, गोवा में बिताया साथ समय
Khatron Ke Khiladi 13 अंजुम फकीह और रोहित जाधव ने अभी तक शादी को लेकर कोई बात नहीं की है। हालांकि फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। दोनों ने एक दूसरे को डेट करने की बात सार्वजनिक कर दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आने वाली अंजुम फकीह कुंडली भाग्य शो में सृष्टि की भूमिका निभाती है। अब वह जल्द रोहित जाधव के साथ शादी करने वाली है। इसके पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोहित जाधव के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर रिश्ते को सार्वजनिक किया था। रोहित जाधव मार्केटिंग प्रोफेशनल है।
अंजुम फकीह ने रोहित जाधव को बताया, "लव"
अंजुम फकीह ने रोहित के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'लव।' हालांकि, उन्होंने रोहित के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी थी। इसके चलते फैंस में रोहित को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुकता हो गई थी। अब उन्हें लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं, जिसे हम आपके लिए लेकर आए है।
अंजुम फकीह के ब्वॉयफ्रेंड रोहित जाधव शो बिज इंडस्ट्री से नहीं है
अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम पर पिछले वर्ष नवंबर में इस बात की जानकारी देनी शुरू की थी कि वह रोहित नाम के एक व्यक्ति को डेट कर रही हैं जो कि शो बिज इंडस्ट्री से नहीं है। वहीं, रोहित एक मार्केटिंग प्रोफेशनल है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अंजुम फकीह ने रोहित जाधव के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात कोरोना मन हमारी के दौरान हुई है। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड का नाम और चेहरा छुपाकर क्यों रखा था। इस पर उन्होंने कहा, 'वह ज्यादा अटेंशन या लाइम लाइट पसंद नहीं करता, जबकि मुझे अटेंशन और फैंस के बीच रहने की आदत है। मैं उनसे दूर नहीं जा सकती। वह मुझसे एकदम अलग है।'
रोहित जाधव और अंजुम फकीह ने किया 2 महीने तक डेट
जब अंजुम फकीह से पूछा गया कि उन्हें प्यार कैसे हुआ। इस पर वह कहती हैं, 'जब कुंडली भाग्य की पूरी टीम गोवा घूमने गई थी, हम वहां 2 महीने तक अपने परिवार से दूर रहे, तब हम एक-दूसरे से बात करते थे। वीडियो कॉल करते थे। रोहित ने मुझे गोवा आकर चकित कर दिया। उन्होंने ईद मेरे साथ ही मनाई। हमें पता नहीं, इसके बाद समय कैसा बीतता चला गया। 2 महीनों तक डेट करने के बाद मुझे पता चला कि मैं उनके प्यार में पागल हो गई हूं। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि मैं उनसे प्यार करती हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि अपना प्यार जताने के पहले से ही वह उनसे प्यार करने लगी थी।
अंजुम फकीह रोहित जाधव के साथ के रिश्ते को लेकर खुश
अंजुम फकीह को लगता है कि रोहित जाधव के साथ का उनका रिश्ता लंबे समय तक का होगा। वह चाहती हैं कि इस रिश्ते से कुछ अच्छी और खूबसूरत चीजें सामने आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।