कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को हुआ बुखार, पति राहुल नागल ने यूं की देखभाल
टेलीविजन के साथ-साथ कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो के जरिए श्रद्धा ने फैन्स को बताया कि उनकी तबीयत खराब है और वीडियो में राहुल नागल अपनी पत्नी का ध्यान रखते हुए दिखाई दिए।

नई दिल्ली, जेएनएन। सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता बनकर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने वाली अभिनेत्री श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने मजेदार वीडियो और रील्स से दर्शकों का मनोरंजन करती रहती हैं। श्रद्धा अपनी इस मस्ती में अक्सर अपने पति राहुल नागपाल को भी शामिल करते हुए नजर आती हैं। हाल ही में कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बीमार होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके पति राहुल नागल उनके बीमार होने पर उनका खास ध्यान रखते हुए नजर आ रहे हैं।
फीवर चेक करती हुई नजर आईं श्रद्धा आर्या
प्रीता उर्फ श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में श्रद्धा ने स्पेगेटी पहनी हुई है और अपने बालों को खोला हुआ है। वीडियो में श्रद्धा के मुंह में थर्मा मीटर लगा हुआ है और वह अपना बुखार नापते हुए नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने वीडियो में कैप्शन में लिखा, 'जब आप बीमार होते हो तो आपको सिर्फ प्यार की जरूरत होती है'। लेकिन वीडियो में आगे जैसे ही उनके हाथ में राहुल नागल उन्हें दवाई और पानी देते हैं तो वह मुंह बना लेती हैं। इस वीडियो में आगे उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ प्यार की नहीं, बल्कि दवाई की जरुरत भी पड़ती है'।
View this post on Instagram
श्रद्धा आर्या की वीडियो देखकर खुश हुए फैंस
हालांकि इस वीडियो में राहुल नागल का सिर्फ हाथ ही नजर आ रहा है। श्रद्धा आर्या के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं। एक यूजर ने श्रद्धा आर्या की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप बहुत ही क्यूट हो मैम'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप बहुत नैचुरल हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'आप बहुत ही खूबसूरत और प्यारी हैं'। श्रद्धा आर्या की इस मजेदार वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और हार्ट और फायर वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 85 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
साल 2021 में राहुल नागल से की थी शादी
श्रद्धा आर्या ने 17 नवंबर साल 2021 में नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी। इन दोनों की शादी दिल्ली में हुई थी। श्रद्धा आर्या अक्सर अपने पति राहुल के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। श्रद्धा आर्या के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज से किया था। जिसके बाद उन्होंने मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी और अमृत मंथन जैसे कई शोज में काम किया। लेकिन श्रद्धा आर्या साल 2017 से एकता कपूर के सीरियल कुंडली भाग्य से जुड़ीं हुई हैं और वह इसमें प्रीता का किरदार निभा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।