Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mansi Srivastava Wedding: मानसी श्रीवास्तव ने कपिल तेजवानी से किया विवाह, देखें वायरल तस्वीरें

    Mansi Srivastava Wedding टेलीविजन कलाकार मानसी श्रीवास्तव ने फोटोग्राफर कपिल तेजवानी से शनिवार की रात मुंबई में शादी कर ली हैl इस शादी में भाग लेने परिवार के अलावा करीबी लोग पहुंचे थेl इसमें सुरभि चंदना शेरनू पारीक धीरज धूपर नेहालक्ष्मी अय्यर और कुणाल जयसिंह ने भी भाग लियाl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 24 Jan 2022 07:38 AM (IST)
    Hero Image
    Mansi Srivastava Wedding: मानसी श्रीवास्तव ने कपिल तेजवानी से विवाह कर लिया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Mansi Srivastava Wedding: कुंडली भाग्य में नजर आने वाली मानसी श्रीवास्तव ने शनिवार को फोटोग्राफर कपिल तेजवानी से विवाह कर लिया हैl इस अवसर पर उनके विवाह में शामिल होने कई कलाकार भी पहुंचे थेl इनमें धीरज धुपर, सुरभि चंदना और शेरनू पारीक शामिल हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसी श्रीवास्तव ने कपिल तेजवानी से शादी कर ली है

    टेलीविजन कलाकार मानसी श्रीवास्तव ने फोटोग्राफर कपिल तेजवानी से शनिवार की रात मुंबई में शादी कर ली हैl इस शादी में भाग लेने परिवार के अलावा करीबी लोग पहुंचे थेl इसके अलावा मानसी के साथ काम कर चुके सुरभि चंदना, शेरनू पारीक, धीरज धूपर, नेहालक्ष्मी अय्यर और कुणाल जयसिंह ने भी भाग लियाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial)

    मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी की भेंट एक प्रमोशनल शूट के दौरान हुई थी

    मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी की भेंट एक प्रमोशनल शूट के दौरान कुछ समय पहले हुई थीl इसके बाद दोनों कई अवसर पर साथ देखें गएl दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl पति-पत्नी के दौर पर दोनों की पहली तस्वीर इश्कबाज की अभिनेत्री शेरनू पारेख ने शेयर की हैl उन्होंने शनिवार को हुई शादी की रविवार को कई तस्वीरें शेयर की हैl उन्होंने लिखा है, 'यह लो खोल दी यादों की तिजोरी, बता रही हूं कई लोग इस फोटो में नहीं है क्योंकि हम शादी इंजॉय करने में व्यस्त हैंl यह एक सपने जैसी शादी थीl सभी के पसंदीदा मानसी और कपिल यह रहेl' वहीं एक अन्य तस्वीर में मानसी और कपिल की हल्दी की तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैl इसमें कुणाल जयसिंह और नेहालक्ष्मी अय्यर भी नजर आ रहे हैंl इसके बाद मानसी के साथ काम कर चुकी सुरभि चंदाना ने भी तस्वीरें शेयर की हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

    मानसी श्रीवास्तव ने कुंडली भाग्य में सोनाक्षी की भूमिका निभाई है

    मानसी कुंडली भाग्य में धीरज धूपर के साथ नजर आई थीl वह भी शादी में नजर आए थेl वहीं मानसी की शादी की कई तस्वीरें फैन क्लब द्वारा शेयर की गई हैl मानसी श्रीवास्तव ने 2012 में टेलीविजन करियर की शुरुआत कीl वह सुरवीन गुग्गल टॉपर ऑफ द ईयर नामक शो में नजर आई थीl वहा इश्कबाज में भाव्या की भूमिका में भी नजर आई हैंl कुंडली भाग्य में उन्होंने सोनाक्षी की भूमिका निभाई हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)