Kumkum Bhagya की शिखा सिंह ने खरीदी 'चमचमाती' नई बीएमडब्ल्यू, बेटी के साथ कराया फोटोशूट, तस्वीरें वायरल
Kumkum Bhagya की शिखा सिंह अक्सर अपनी बेटी अलाइना और पति करण शाह के साथ तस्वीरें शेयर करती हैंl शिखा सिंह ने अपनी बेटी के बढ़ने के बारे में बताते हुए कहा यह कितना मुश्किल है कि बार-बार तस्वीरों को देखते रहना और उनके छोटे-हाथ पांव को बढ़ते हुए देखनाl
नई दिल्ली, जेएनएनl कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस शिखा सिंह ने चमचमाती नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी हैl उन्होंने गाड़ी के साथ अपनी बेटी अलाइना सिंह की तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl इसके अलावा शिखा सिंह अपने पति और परिवार के साथ भी नजर आईl शिखा सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ब्यूटी और बीस्टl सभी का आभार व्यक्त करती हूंl' शिखा सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl
शिखा अक्सर अपनी बेटी अलाइना और पति करण शाह के साथ तस्वीरें शेयर करती हैंl शिखा सिंह ने अपनी बेटी के बढ़ने के बारे में बताते हुए कहा, 'सिर्फ मैं जानती हूं कि यह कितना मुश्किल है कि बार-बार इन तस्वीरों को देखते रहना और उनके छोटे-हाथ पांव को बढ़ते हुए देखनाl वह बहुत जल्दी बड़ी हो रही हैl वह सब कुछ अपने आप करना चाहती हैंl' शिखा सिंह ने हाल ही में अपनी टॉपलेस फोटो शेयर कर खबरों में आई थीl
इस बारे में बताते हुए शिखा सिंह कहती है, 'एक बार मैंने अपनी बेटी को दूध पिलाते हुए तस्वीर शेयर की थीl तभी भी मैं चर्चा में आ गई थीl मुझे लोगों के कमेंट और राय से कोई फर्क नहीं पड़ताl मैं दूध पिलाने को नॉर्मलाइज करना चाहती हूंl इस पिक्चर में जहां मैं अपनी बेटी को दूध पिला रही हूंl वह ऐसे एंगल से ली गई है, जहां मेरी बेबी दिखाई नहीं दे रही हैl लोगों को इससे क्या समस्या हैl लोगों को बिकिनी फोटो से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ऐसी फोटो से वह ड्रामा करने लगते हैंl मुझे लगता है लोगों को शरीर को समझना चाहिएl एक मां बनने के बाद मेरे शरीर में बदलाव हुए हैं और यह सामान्य बात है।'
शिखा सिंह टीवी कलाकार हैl उन्होंने कई शो में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।