Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi के मौके पर आलीशान घर दिखा कर ट्रोल हुए कृष्णा-कश्मीरा, लोगों ने पूछा- घर में सीलन लगी है क्या?

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 10:13 AM (IST)

    Ganesh Chaturthi 2022 कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है। इस दौरान उनकी बहन आरती ने एक वीडियो शेयर किया जिस पर लोग जमकर कृष्णा और कश्मीरा शाह को ट्रोल कर रहे हैं।

    Hero Image
    Ganesh Chaturthi 2022: Krushna Abhishek and kashmira shah

    नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हमेशा सुर्खियों में छाए ही रहते हैं। कभी अपने मामा गोविंदा संग लड़ाई को लेकर तो कभी 'द कपिल शर्मा' शो को छोड़ने को लेकर। इस सब विवादों के बीच कृष्णा ने अपनी अपनी पत्नी कश्मीरा शाह बहन आरती सिंह के साथ मिलकर अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है। आरती ने अपने सोशल मीडिया पेज पर गणेश चतुर्थी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूरा परिवार मिलकर बप्पा की आरती उतार रहा है। इस दौरान गणपति पूजा के अवसर पर लोगों का ध्यान कृष्णा के नए घर के इंटीरियर पर गया और उन्होंने मजेदार सवाल पूछने शुरू कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आरती सिंह अपने भाई कृष्णा के घर पर गणपति बप्पा की आरती करती नजर आ रही हैं। कृष्णा ने पहले आरती की और थाली बहन और बेटे को सौंप दी। कृष्णा के बेटे अपनी बुआ के साथ पूरे मन से भगवान की आरती कर रहे हैं। इस वीडियो में आपको कृष्णा और कश्मीरा के नए घर की झलक भी देखने को मिलेगी। वीडियो शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा- भगवान गणपति सबको सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य दें मेरी यहीं कामना है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

    आरती के इस वीडियो पर ट्रोल की नजर उनके घरों के खंभों पर पड़ी। जिसे लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने आरती से पूछना शुरू कर दिया कि पीछे घर के खंभों पर यह क्या हुआ है। दरअसल, घर के खंभों पर डिजाइन ऐसा था जैसे किसी ने ईंट की दीवार से सीमेंट के प्लास्टर को उखाड़ दिया हो। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए पूछा कि 'यह दीवार सीलन से खराब हो गई है क्या'?।

    द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से टीवी पर शुरू हो रहा है ऐसे में खबर आई कि कृष्णा इस बार शो का हिस्सा नहीं होंगे। कृष्णा अभिषेक ने भी कंफर्म किया कि वो इस शो से ब्रेक ले रहे हैं, उनके पास फिलहाल कुछ और प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें वो काम करेंगे। हालंकि सुनील पाल ने इसे लेकर कृष्णा को काफी भला बुरा सुनाया है।