Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टिंग छोड़ने की खबरों पर Rajesh Kumar ने तोड़ी चुप्पी, बोले- प्रकृति के करीब जाने...

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 08:07 AM (IST)

    राजेश कुमार बीते साल 2023 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म हड्डी में दिखाई दिए थे। ऐसे में उन्हें लेकर बीच में यह खबरें भी आई कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है। अब इस पर खुद एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। राजेश कुमार ने बताया कि मुझे खेती करना भाता है। प्रकृति के करीब जाने पर चिंता गुस्सा तनाव दूर हो जाते हैं। अभिनय के लिए भी समय निकालता हूं।

    Hero Image
    कोटा फैक्ट्री में नजर आएंगे राजेश कुमार (Photo Credit: Instagram)

    प्रियंका सिंह, मुंबई। कलाकार कुछ दिन कैमरे से दूर हो जाएं तो लोगों को लगता है कि कहीं एक्टिंग तो नहीं छोड़ दी। अभिनेता राजेश कुमार को लेकर पिछले दिनों खबरें आ रही थीं कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है। राजेश कहते हैं कि मैंने भी वे खबरें पढ़ी थीं। किसी ने लिखा था कि इन्होंने एक्टिंग से छुट्टी ली है और खेती कर रहे हैं, पर ऐसा कुछ नहीं है। मुझे खेती करना भाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकृति के करीब जाने पर चिंता, गुस्सा, तनाव दूर हो जाते हैं। अभिनय के लिए भी समय निकालता हूं। अभिनय मेरी पहचान और पेशा दोनों है। मुझे दोनों कामों में मजा आ रहा है। नेटफ्लिक्स पर 20 जून से प्रसारित होने वाले शो कोटा फैक्ट्री सीजन 3 में राजेश शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Badshah को जब मिला अजीब फैन, टॉयलेट में रैपर के सामने कर दी थी ये फरमाइश, कपिल शर्मा के शो में सुनाया किस्सा

    वह कहते हैं कि मैं जीवन के अनुभवों से ही सीखता हूं। हमारे आसपास जो घट रहा है, उसको लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन का संकट है। ऐसे में पौधे लगाकर पर्यावरण सरोकार भी पूरा हो जाता है। यह चाहता हूं कि मेरे जाने के बाद भी लोग मेरे लगाए पेड़ों से फल खाएं। आने वाली पीढ़ी को यह मेरा उपहार होगा।

    बता दें कि छोटे पर्दे के कल्ट शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रोसेश साराभाई का किरदार निभाकर राजेश कुमार ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने कई शो में काम किया और आखिरी बार उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'हड्डी' फिल्म में देखा गया था। अब वह जल्द ही कोटा फैक्ट्री के सीजन 3 में दिखाई देने वाले हैं, जो 20 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में एक बार फिर फैंस उनके अभिनय को देखने के लिए उत्साहित हैं।

    यह वेब सीरीज कोटा शहर के IIT(Indian Institute of Technology) में एडमिशन लेने के लिए काफी संघर्ष करने वाले छात्रों के जीवन पर बनी है।

    यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 के सेट पर घायल हुए Shalin Bhanot, 200 से अधिक बिच्छुओं के काटने से चेहरे की हुई ऐसी हालत