Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi Season 13: सलमान खान की ये हिरोइन करने वाली है रोहित शेट्टी के शो में खतरनाक स्टंट!

    Khatron Ke Khiladi Season 13 Contestants List खतरों के खिलाड़ी 13 का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस बीच 11 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए है। इस बीच पता चला है कि सलमान खान की एक्ट्रेस भी इसमें पार्टिसिपेट करने वाली हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sat, 06 May 2023 10:46 AM (IST)
    Hero Image
    Khatron Ke Khiladi Season 13, Salman khan actress Daisy Shah

    नई दिल्ली, जेएनएन।Khatron Ke Khiladi Season 13 Contestants List: खतरों के खिलाड़ी 13 एक बार फिर आपको खतरनाक स्टंट का मुजायरा कराने के लिए तैयार है। फैंस भी रोहिट शेट्टी के इस थ्रिलर शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हर बार की तरह इस बार भी आपके फेवरेट सेलेब्स, शो में रोमांचक स्टंट, एड्रेनालाईन-पंपिंग चुनौतियों का सामना करते नजर आएंगे। हाल ही में इसके कंटेस्टेंट के तौर पर सलमान खान की एक्ट्रेस का नाम सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द होगा खतरों के खिलाड़ी 13 का आगाज

    जैसे-जैसे शो को लेकर चर्चा बढ़ती जा रही है, प्रशंसकों को इसके अपकमिंग सीजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बारे में अपडेट का बेसब्री से इंतजार है। अब तक, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से 10 से अधिक नामों की खतरों के खिलाड़ी 13 में भाग लेने की पुष्टि की गई है। सूची में शामिल होने वाला लेटेस्ट नाम बॉलीवुड से है और आपने इन्हें सलमान खान के अपोजिट फिल्म में देखा होगा।

    KKK13 में नजर आएगी ये एक्ट्रेस

    सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस डेजी शाह ने खतरों के खिलाड़ी 13 के निर्माताओं को शो में पार्ट लेने के लिए हामी भर दी है। डेजी शाह के बारे में बता दें कि इन्हें पहली बार सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में देखा गया था। इसके बाद इनका बोल्ड अवतार 'हेट स्टोरी' में भी देखा गया। खबर है कि डेजी शाह ने खतरों के खिलाड़ी 13 में जाने की तैयारी शुरू कर दी है। खतरनाक स्टंट परफॉर्म करने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Daisy (@shahdaisy)

    ये है कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

    डेजी शाह के अलावा, अन्य प्रतियोगी जिन्हें रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में भाग लेने की पुष्टि की गई है -

    1.शिव ठाकरे

    2.ऐश्वर्या शर्मा

    3.रोहित बोस राय

    4.नायरा बनर्जी

    5.अर्चना गौतम

    6.अंजुम फकीह

    7.अर्जित तनेजा

    8.अंजलि आनंद

    9.शीजान खान

    10.रूही चतुर्वेदी

    11.मधुर मौफकीर

    जुलाई में होगा टेलीकास्ट

    खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर अपडेट है कि शो के शूट के लिए कंटेस्टेंट्स इसी महीने रवाना होंगे। साथी ही जून तक शो की शूटिंग चलेगी। जुलाई महीने में इसे टीवी पर लेटीकास्ट किया जाएगा।