Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi: निया शर्मा ने जीता शो, मगर जय भानुशाली ने बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2020 08:35 PM (IST)

    Khatron Ke Khiladi ख़तरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया शो का स्पिन ऑफ़ था जिसमें पुराने सीज़नों में आये हुए कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया था।

    Khatron Ke Khiladi: निया शर्मा ने जीता शो, मगर जय भानुशाली ने बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, जेएनएन। स्टंट रिएलिटी शो फियर फैक्टर ख़तरो के खिलाड़ी मेड इन इंडिया को टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने जीत लिया है। मगर, शो में जय भानुशाली ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने शो के अंत तक एक भी स्टंट अबोर्ट नहीं किया और ना ही अधूरा छोड़ा, जिसके लिए शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने भी उनकी तारीफ़ की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आख़िरी स्टंट बेहद मुश्किल होने की वजह से उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा, लेकिन उनकी विदाई शानदार रही। जय कहते हैं- आख़िरी स्टंट तक मैंने हिम्मत नहीं छोड़ी और अबोर्ट नहीं किया। शो में संयोग से सबसे पहले मैं ही स्टंट करने जाता था और कभी दूसरे या तीसरे नम्बर पर परफॉर्म करने का मौक़ा नहीं मिला, ताकि मैं देख सकूं कि वो कैसे हो रहे हैं। जय बताते हैं कि रोहित सर ने भी यह कहा था, मैं सबसे मजबूत दावेदारों में शामिल हूं। इस स्पेशल सीज़न ने मुझे और अधिक आत्मविश्वासी बनाया है। 

    ख़तरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया, शो का स्पिन ऑफ़ था, जिसमें पुराने सीज़नों में आये हुए कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया था। विनर निया शर्मा आठवें सीज़न में भाग ले चुकी थीं। हालांकि तब वो चौथे स्थान पर रही थीं। दूसरे स्थान पर करण वाही रहे, जो आठवें सीज़न में आठवें स्थान पर रहे थे। तीसरे स्थान पर जैसमीन भसीन रहीं, जो नौवें स्थान पर सातवें स्थान पर रही थीं। जय भानुशाली सातवें सीज़न में नौवें स्थान पर आये थे, जबकि स्पेशल सीज़न में वो छठे स्थान पर रहे। जय फिनाले से एक दिन पहले 29 अगस्त को बाहर हुए थे।

    शो की शुरुआत 9 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। 10 एपिसोड्स के इस स्पेशल सीज़न का प्रसारण एक अगस्त से कलर्स पर शुरू हुआ था। सीज़न पहले दो एपिसोट फराह ख़ान ने होस्ट किये थे, जबकि तीसरे एपिसोड से रोहित शेट्टी की एंट्री हुई, जो आख़िर तक होस्ट करते रहे।