Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi में नजर आ चुके सलमान युसूफ खान को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर किया गया प्रताड़ित, खुद सुनाई घटना

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 06:04 PM (IST)

    Dance India Dance सीजन 1 के विनर और रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुके डांसर सलमान युसूफ खान को हाल ही में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर बताया।

    Hero Image
    Khatron Ke Khiladi Ex Contestant Salman Yusuff Khan Claims He Was Harassed by Immigration Officer in Bangalore/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Yusuff Khan: डांस इंडिया डांस और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो जीत चुके कोरियोग्राफर सलमान युसूफ खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। एक्टर का ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में सलमान ने बताया कि जब वह बुधवार को दुबई के लिए रवाना हो रहे थे, तो बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारी ने उनसे सिर्फ कन्नड़ भाषा में बात करने के लिए कहते हुए उनका अपमान किया।

    इस घटना के बारे में खुद कोरियोग्राफर सलमान ने अपने फैंस को लाइव आकर बताया और साथ ही ये बताया कि उन्हें अधिकारी द्वारा किस तरह से प्रताड़ित किया गया।

    अपमानित और डरा हुआ महसूस कर रहा था-सलमान युसूफ खान

    सलमान युसूफ खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते किया। इस वीडियो में वह पिंक रंग की टी-शर्ट, जैकेट और हैट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी टैग किया और लिखा, ' मैं दुबई जा रहा था और उसी दौरान मेरी मुलाकात आव्रजन अधिकारी से हुई, जो कन्नड़ भाषा में बात कर रहे थे और मैं भी उनसे टूटी-फूटी कन्नड़ बोल रहा था।

    मैंने उन्हें ये समझाने की कोशिश की कि मुझे कन्नड़ समझ आती है, लेकिन मैं उतनी अच्छी तरह से बोल नहीं पाता, लेकिन इसके बावजूद वो लगातार कन्नड़ में बात करते थे। उसके बाद मेरे पासपोर्ट पर मेरा नाम, मेरा जन्मस्थान और मेरे पिता के नाम उनके जन्मस्थान पर पॉइंट आउट कर रहे थे'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Salmanyusuffkhan (@salmanyusuffkhan)

    ये बात सुनकर रह गया दंग-सलमान युसूफ खान

    सलमान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'उनमें इतना साहस था कि वह मुझसे ये कह रहे थे कि तुम्हारा जन्म बेंगलुरु में हुआ है और तुम्हें कन्नड़ नहीं आती। उनकी इस बात को सुनकर मैंने उन्हें कहा कि बेंगलुरु में पैदा होने का मतलब ये नहीं है कि मुझे सभी भाषाए आए। मैं बेंगलुरु में पैदा होकर दुनिया में ट्रैवल कर सकता हूं। जैसे मैं सऊदी में पला-बढ़ा हूं।

    उन्होंने मुझे ये तक कह दिया कि अगर तुम कन्नड़ नहीं बोल सकते, तो मैं तुम पर शक कर सकता हूं'। सलमान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैंने उससे कहा कि मैं हिंदी जानता हूं, फिर भी वह मुझ पर संदेह कर रहा था'। बाद में मैंने तीन बार थोड़ा तेज कहा, 'ट्राय करो', जिसके बाद वह चुप हो गए'।

    अधिकारी से सलमान ने कही ये बात

    सलमान युसूफ खान ने अपने वीडियो में आगे कहा, 'मैंने उस अधिकारी से कहा कि जब तक तुम्हारी तरह अशिक्षित लोग इस देश में हैं, इस देश का विकास नहीं हो सकता है। जिसके बाद उसने सिर झुका लिया और बुदबुदाने लगा'।

    सलमान ने ये भी बताया कि उन्होंने जब इस घटना की शिकायत की, तो उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं मिली। आपको बता दें कि सलमान युसूफ खान डांस इंडिया डांस और खतरों के खिलाड़ी के अलावा रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD में भी नजर आ चुके हैं।