Khatron Ke Khiladi 13 Elimination: इस बार हुआ ऐसा एविक्शन कि भड़के लोग, रोहित शेट्टी के शो पर लगाए गंभीर आरोप
Rohit Shetty Show Khatron Ke Khiladi 13 Elimination रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में इस बार ऐसा एलिमिनेशन हुआ कि दर्शक भड़क गए। केकेके 13 से बाहर होने के लिए इस बार दो कंटेस्टेंट डेंजर जोन में थे लेकिन जब एविक्शन की बारी आई तो रोहित शेट्टी शो में ऐसा ट्विस्ट लेकर आए कि फैंस के सब्र का बांध टूट गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13 Elimination: खतरनाक स्टंट्स से भरा रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 एक बार फिर खबरों में बना हुआ। हालांकि, अब शो कई गंभीर आरोप झेल रहा है, क्योंकि इस हफ्ते हुए एलिमिनेशन ने दर्शकों के सब्र का बांध तोड़ दिया है।
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में होने वाले एलिमिनेशन हमेशा दर्शकों का ध्यान खींचते हैं। इस बार भी खतरनाक स्टंट करके कुछ कंटेस्टेंट्स ने खुद को सुरक्षित किया। वहीं, कुछ फियर फंदे में फंस गए, लेकिन जब एलिमिनेट होने की बारी आई तो, रोहित शेट्टी ऐसे ट्विस्ट लेकर आए कि हर कोई हैरान रह गया।
एलिमिनेश में फंसे ये कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी 13 के रविवार के एपिसोड में अर्जित तनेजा, सौंदस मौफाकिर, अर्चना गौतम, रश्मीत कौर और ऐश्वर्या शर्मा पर फियर फंदा था। रोहित शेट्टी ने इन सभी को टास्क परफॉर्म करके खुद को बचाने का मौका दिया। सभी कंटेस्टेंट्स ने खुद को सेफ करने के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन अंत में ऐश्वर्या शर्मा और सौंदस मौफाकिर एलिमिनेशन में फंस गए।
इस कंटेस्टेंट ने बीच में छोड़ा टास्क
रोहित शेट्ट ने एलिमिनेशन राउंड में ऐश्वर्या शर्मा और सौंदस मौफाकिर को पानी से जुड़ा टास्क करने के लिए दिया। दोनों ने खतरों के खिलाड़ी 13 में टिके रहने के लिए टास्क करने की पूरी कोशिश की। सौंदस ने टास्क को कंप्लीट किया। वहीं, ऐश्वर्या शर्मा ने टास्क को बीच में ही छोड़ दिया। इसके साथ ही ये साफ हो गया कि सौंदस बच गई हैं और ऐश्वर्या एलिमिनेट हो जाएंगी।
View this post on Instagram
नाराज हुए केकेके 13 के दर्शक
रोहित शेट्टी ने अंत में सबको ये बताते हुए हैरान कर दिया कि खतरों के खिलाड़ी 13 में इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। होस्ट ने ये भी कहा कि अब शो के इस सीजन में आगे कोई नो एलिमिनेश वीक नहीं होगा यानी ये आखिरी बार है, जब कंटेस्टेंट्स की किस्मत ने उन्हें बचा लिया।
शो पर लगे गंभीर आरोप
खतरों के खिलाड़ी 13 में लिया गया ये फैसला कई दर्शकों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी भड़ास निकाली और केकेके 13 को स्क्रिप्टेड बताया।
Haha😮💨 what a joke ! Makers you’ve ruined this show too Lol 😭 #Aishwaryasharma has aborted the elimination stunt still you didn’t eliminate her lol she’s the worst performer and one of the weakest players in kkk ! Bhai yeh top 3 kaise paunch gyi
— 𝔸ηυ (@086Anamika) September 10, 2023
यहां तक कि खतरों के खिलाड़ी 13 के मेकर्स पर ऐश्वर्या शर्मा को बार-बार बचाने के भी इल्जाम लगे।
This is the 2nd time #AishwaryaSharma was in the elimination stunt and it was a "No Elimination" nothing against her but what is #colorsTV #JioCinema upto
First they scripted #BiggBoss ek #KhatronKeKhiladi bacha tha ab usme bhi shuru kardiya#KKK13
— Kshitiz🇮🇳 (@kshitiz_it_is) September 10, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।