Khatron Ke Khiladi 13 Elimination: इन दो कंटेस्टेंट का सपना हुआ चूर-चूर, फिनाले के करीब पहुंच हुए एलिमिनेट
Khatron Ke Khiladi 13 Double Elimination रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी- 13 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते कलर्स के इस शो का विनर ऑडियंस को मिल जाएगा। हालांकि उससे पहले दो कंटेस्टेंट का फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया है। खतरों के खिलाड़ी 13 में इस वीक डबल एलिमिनेशन हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Khatron Ke Khiladi 13 Double Elimination: खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का सफर जुलाई में शुरू हुआ था। साउथ अफ्रीका के केपटाउन में रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो की पूरी शूटिंग हुई। ढाई महीने की जर्नी के बाद अब शिव ठाकरे- अर्चना गौतम स्टारर ये शो अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है।
ऐसे में शो की ट्रॉफी कौन जीतेगा, इसको लेकर फैंस की बैचेनी लगातार बनी हुई है। इस शो के सेमी फिनाले में टोटल सात कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह पक्की की थी। अब हाल ही में फिनाले के एकदम नजदीक पहुंचने के बाद इन दो मजबूत कंटेस्टेंट का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट चुका है।
ग्रैंड फिनाले से पहले एलिमिनेट हुए ये दो कंटेस्टेंट
खतरों के खिलाड़ी 13 में लास्ट वीक कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ था, बल्कि कंटेस्टेंट्स के बीच 'टिकट टू फिनाले' टास्क खेला गया था, जिसे जीतकर ऐश्वर्या शर्मा रोहित शेट्टी के शो की पहली फाइनलिस्ट बनी थीं। इसके बाद शो में शिव ठाकरे से लेकर डीनो जेम्स-अर्जित तनेजा सहित हर कोई फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए हाथ-पैर मार रहा था।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13 Elimination: फिनाले के नजदीक पहुंच खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, हाथ से निकली ट्रॉफी
अब हाल ही में कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इस शो के दमदार फिनाले से पहले शो की एंटरटेननर अर्चना गौतम और ग्लैमर क्वीन नायरा बनर्जी एलिमिनेशन टास्क हारकर शो से बाहर हो चुकी हैं। दोनों इस सीजन की फाइनलिस्ट नहीं बनी है।
ये पांच कंटेस्टेंट हैं खतरों के खिलाड़ी 13 की ट्रॉफी के दावेदार
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में जो पांच कंटेस्टेंट्स रोहित शेट्टी के शो के फाइनलिस्ट बने, उसमें ऐश्वर्या शर्मा, डीनो जेम्स, अर्जित तनेजा, शिव ठाकरे और रश्मीत कौर का नाम शामिल हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर मेकर्स की आधिकारिक घोषणा से पहले सोशल मीडिया पर कई जानकारियां सामने आती हैं।
अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में अर्जित तनेजा सेकंड रनरअप बने हैं, इसके अलावा ऐश्वर्या शर्मा ने फाइनल में डीनो जेम्स को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, वह फर्स्ट रनरअप बनी, इसके अलावा डीनो जेम्स ने इस सीजन की ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपए की प्राइज मनी भी जीती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।