Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 13 Contestants List: लीक हुए इन 7 कंटेस्टेंट्स के नाम, रोहित शेट्टी के सामने निकलेगी चीख

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 10:53 AM (IST)

    Khatron Ke Khiladi 13 Contestants List खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट लीक हो गई है और इसमें कई नाम चौंकाने वाले हैं।

    Hero Image
    Khatron Ke Khiladi 13 Contestants List, Rohit Shetty KKK13

    नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13 Contestants List: बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी जल्द ही अपने स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 के साथ वापसी करने वाले हैं। हालांकि शो की शुरुआत की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन छोटे पर्दे के कई पॉपुलर नाम ऐसे हैं जिनके इस शो के कंटेस्टेंट बनने की खबरें आ रही हैं। जब से बिग बॉस खत्म हुआ है तब से ही  चर्चा है कि शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी की केकेके 13 में चीखें सुनने को मिलने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको याद दिला दें कि बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले से पहले, रोहित शेट्टी ने घर में प्रवेश किया और कई चुनौतियों को जीतने के बाद शालीन भनोट को खतरों के खिलाड़ी 13 में भाग लेने का मौका दिया था। तो चलिए जानते है कि खतरों के खिलाड़ी में किस-किस के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है...

    उर्फी जावेद

    सोशल मीडिया पर अतरंगी ड्रेसेस के लिए फेमस उर्फी जावेद को लेकर मीडिया में खबरें आम है कि वो जल्द ही रोहित शेट्टी के डायरेक्शन पर खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी। उर्फी इससे पहले एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 4 और बिग बॉस ओटीटी में अपना हुनर दिखा चुकी हैं।

    मुनव्वर फारूकी

    कंगना रनोट के शो लॉक अप 2 के विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी को लेकर खबर आ रही है वो इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आने वाले हैं। याद दिला दें कि पिछले साल ही वो इस शो का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन फिर कुछ हुआ और मुनव्वर शो के शूट के लिए साउथ अफ्रीका नहीं जा पाए। इस बार उन्हें फिर से खतरों से खेलने का मौका मिला है।

    नकुल मेहता

    शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले नकुल मेहता से भी शो के मेकर्स ने संपर्क किया है। अब सीरियल में रोमांस करने वाले नकुल, केकेके 13 में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे।

    अर्चना गौतम

    बिग बॉस 16 से निकले के बाद खबर आई कि अर्चना गौतम कंगना रनोट के अत्याचारी खेल लॉक अप 2 में दिखाई देंगी। हालांकि, बाद में अर्चना ने खुद इसके लिए मना कर दिया और कहा कि वो रोहित शेट्टी का शो करने में ज्यादा कंफर्टेबल हैं।

    शिव ठाकरे

    बिग बॉस 16 में कई बार शिव ठाकरे ने खतरों के खिलाड़ी 13 में पार्ट लेने को लेकर मंशा जाहिर की थी। खबरों की मानें तो इस बार शिव ठाकरे इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट हैं।

    दिशा परमार

    बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम दिशा परमार भी इस बार एक अलग रूप में दिखाई देंगी। खबर है कि वो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए साइन होने वाली है।  इस लिस्ट में शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर खान का नाम होने की भी खबरें आ रही हैं। 

    ये भी पढ़ें

    Naagin 7: प्रियंका या सुम्बुल नहीं, बल्कि कोई और है एकता कपूर की नई नागिन, मिलने वाला है 440 वोल्ट का झटका

    Lock Upp 2: बिग बॉस 16 के इन कंटेस्टेंट्स ने 'लॉक अप 2' को किया रिजेक्ट, अब और भड़केगा कंगना रनोट का गुस्सा