Khatron Ke Khiladi 13: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की शो में एंट्री ? बोल्ड डांस मूव्स से बटोरती हैं चर्चा
Rohit Shetty Show Khatron Ke Khiladi 13 रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब शो में एक नए कंटेस्टेंट के शामिल होने की खबर आई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Rohit Shetty Show Khatron Ke Khiladi 13: कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर बज बना हुआ है। खासकर केकेके 13 के निडर कंटेस्टेंट्स को लेकर। शो के नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब शो में एक नए सेलेब के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।
पॉपुलर इन्फ्लुएंसर को मिला मौका
खतरों के खिलाड़ी 13 में अब तक कई स्टार्स के शामिल होने की खबर आ चुकी है। इनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स ने तो खुद केकेके 13 में अपनी एंट्री को कन्फर्म कर दिया है। अब एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया सेंसेशन शो से जुड़ सकती हैं।
विवादित रियलिटी शो का बन चुकी हैं हिस्सा
यूट्यूब पर अपने बोल्ड डांस मूव्स से चर्चा पाने वाली अंजलि अरोड़ा के खतरों के खिलाड़ी 13 में शामिल होने की खबर सामने आई है। अंजलि बीते साल कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप का हिस्सा बनी थीं और फिनाले तक सफर तय किया था। हालांकि, वो जीतने से चूक गई थीं।
View this post on Instagram
केकेके 13 के लिए किया अप्रोच
अजंलि को लेकर अब जानकारी आई है कि खतरों के खिलाड़ी 13 के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है और दोनों के बीच बात आगे भी बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केकेके 13 के लिए शो के मेकर्स संग अंजलि अरोड़ा की बात चल रही है।
स्टंट करते हुए आएंगी नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच डील फाइनल भी हो गई है और अंजलि नए सीजन में स्टंट करते हुए नजर आ सकती हैं। हालांकि, चैनल और अंजलि की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
View this post on Instagram
टिक-टॉक ने बनाया पॉपुलर
अंजलि अरोड़ा के प्रोफाइल के बारे में बात करें तो उन्हें पॉपुलैरिटी टिक टॉक से मिली थी। अंजलि ने अपने कुछ सेकेंड्स के रील बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी। जब टिक-टॉक बंद हो गया तो उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रील बनाना शुरू किया। यहां भी फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया और अंजलि के फॉलोअर्स मिलियन्स में पहुंच गए। इंस्टाग्राम पर अंजलि को 12 मिलियन से ज्यागा लोग फॉलो करते हैं।
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।