Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 12: रूबीना दिलैक और सृति झा के बीच पहले स्टंट के लिए हुई मार काट, फिर टीवी की इस बहू ने मारी बाजी

    Khatron Ke Khiladi 12 टीवी का खतरनाक और चर्चित रिएलटी शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 12 शनिवार से शुरू हो गया। जहांं सभी सेलेंब्स को कई डेंजर्स स्टंट से गुजरना पड़ा। शो के पहले एपिसोड में पहला टास्क टीवी की बहुओं रूबीना और सृति के बीच कराया गया।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 03 Jul 2022 10:20 AM (IST)
    Hero Image
    Rubina Dilaik and Sriti Jha Instagram post

    नई दिल्ली, जेएनएन। रोहित शेट्टी के एडवेंचर्स शो खतरों के खिलाड़ी का आखिरकार आगाज हो गया है और वो भी बेहद शानदार तरीके से। शो के पहले एपिसोड में रोहित ने सभी 12 कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठाया। इसके बाद सभी को कई अलग- अलग टास्क दिए। टास्क के पहले सेट में टीवी की बहू सृति झा और रूबीना दिलैक के बीच मुकाबला कराया गया। जहां दोनों ने एक- दूसरे को जमकर टक्कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सृति और रूबीना को जो टास्क दिया गया उसके अनुसार उन्हें चॉपर की मदद से हवा में लटकते हुए एक बेड पर बांध दिया गया था, जिसके नीचे पानी था। कंटेस्टेंट्स को खुद को पहले आजाद करना था और इसके बाद बेड के चारों पोल पर लगे चार झंडों को निकाल कर कड़कड़ाती ठंड में बेहद ही ठंडे पानी में छलांग लगानी थी, लेकिन शर्त ये थी कि चारों झंडों को हुक करना था और ये गिरने नहीं चाहिए थे। जो पहले ये टास्क खत्म करता वो इसे जीत जाता। शो के पहले टास्क में रूबीना और सृति ने एक- दूसरे को तगड़ा कॉम्पीटशन दिया, लेकिन ये टास्क पहले रूबीना ने कंप्लीट किया और सृति सिर्फ कुछ सेकेंड्स से पीछे रह गईं और बाजी बिग बॉस विनर रूबीना दिलैक ने मार ली।

    यही टास्क प्रतीक सहजपाल और तुषार कालिया को भी दिया गया। जिसे पहले तुषार ने खत्म किया, लेकिन फिर भी इस स्टंट को प्रतीक जीत गए क्योंकि तुषार ने आखिरी फ्लैग हुक नहीं किया और सीधे पानी में कूद गए। इस तरह इस राउंड को जीतने से वे चूक गए।

    खतरों के खिलाड़ी के 12 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें रुबीना दिलैक, सृति झा, प्रतीक सहजपाल और तुषार कालिया के अलावा निशांत भट, जन्नत जुबैर रहमानी, शिवांगी जोशी, चेतना पांडे, एरिका पैकर्ड, मोहित मलिक, मिस्टर फैसू उर्फ ​​फैसल शेख, कनिका मान, अनेरी वजानी और राजीव अदतिया का नाम शामिल हैं।  

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)