Jannat Zubair Rahmani Video: जन्नत जुबैर रहमानी ने दिखाया 'दिलकश' अंदाज, फैंस ने कहा, 'पंजाबी कुड़ी'
Jannat Zubair Rahmani Video जन्नत जुबैर रहमानी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैl अब उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर की हैl इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैl जन्नत जुबैर रहमानी की वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Jannat Zubair Rahmani Video: जन्नत जुबैर रहमानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड रील वीडियो शेयर की हैl इसमें उन्हें तैयार होते हुए देखा जा सकता हैl एक हेयर ड्रेसर उनके बाल बना रही हैl जन्नत जुबैर रहमानी वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैl उन्होंने मेकअप कर रखा हैl इसके बाद वह चुटकी बजाती है और वीडियो में ट्रांसफॉर्म होकर सलवार कमीज में नजर आती हैl
जन्नत जुबैर रहमानी के वीडियो पर फैंस ने पंजाबी कुड़ी कमेंट किया है
जन्नत जुबैर रहमानी का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 1 घंटे में दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर 1300 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने इस पर दिल और आग की इमोजी शेयर की हैl वहीं कई लोगों ने इस पर नाइस, ब्यूटीफुल, माशाल्लाह, पंजाबी कुड़ी, हाय, सुपर जैसे कमेंट किए हैंl
जन्नत जुबैर रहमानी वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही है
वीडियो में जन्नत जुबैर रहमानी काफी खूबसूरत लग रही हैl उन्होंने ओढनी ले रखी है और वह पंजाबी सूट पहने नजर आ रही हैl वीडियो शेयर करते हुए जन्नत जुबैर रहमानी ने लिखा है, 'देखा?' इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'कुलचे छोलेl' जन्नत जुबैर रहमानी ने इसके पहले भी इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीl उन्होंने कुल 5 तस्वीरें शेयर की थीl इसमें उन्हें डीप नेक स्लीवलेस थाई हाई गाउन पहने देखा जा सकता है, इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीl उनकी तस्वीरों को सवा 7 लाख के करीब लाइक्स मिले थेl वहीं इस पर 8300 घर से ज्यादा कमेंट किए गए थेl
जन्नत जुबैर रहमानी अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है
जन्नत जुबैर रहमानी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl जन्नत जुबैर रहमानी के इंस्टाग्राम पर चार करोड़ 30 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपने फॉलोअर्स से बातचीत भी करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।