Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 12: मोहित मलिक की पत्नी ने शादी के बाद इस वजह से कह दिया था अपने एक्टिंग करियर को अलविदा

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 07:23 PM (IST)

    मोहित मलिक कलर्स के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक ने अपने संघर्ष के बारे में बात की और साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने टीवी को क्यों अलविदा कहा।

    Hero Image
    khatron ke khiladi 12 contestant mohit malik and his wife aditi talk about their struggling time. Photo Credit- Instagram

    शिखा धारीवाल, मुंबई। टीवी एक्टर मोहित मलिक इन दिनों खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो में खतरों से खेलते नजी आ रहे है। आज के समय में मोहित मलिक टेलीविजन इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है उनकी गिनती टीवी के टॉप 5 एक्टर्स में होती है। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें काफी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा और उस समय कैसे उनकी पत्नी और उन्होंने उस मुश्किल वक्त का सामना किया इसका खुलासा हाल ही में Jagran. com से हुई एक्सक्लूसिव मुलाकात में खुद मोहित मालिक और उनकी पत्नी अदिति ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदिति कहती है, जब हमने शादी की उसके बाद प्रोफेशनली प्रॉब्लम आनी शुरू हुई। क्योंकि हमने शादी के दौरान अपनी सारी सेविंग खर्च कर दी थी और तभी हमने घर खरीदा था और एक ऐसा फेज आया जब हम दोनों ही वर्किंग नही थे, हमारे पास काम नही था और हमने ऐसा समय कभी नही देखा था। लेकिन यह हमारी जिंदगी का सबसे यादगार फेज था, क्योंकि उस मुश्किल वक्त ने हमे बहुत स्ट्रांग बनाया है। हमारी मैरिज फाउंडेशन को और स्ट्रांग बनाया। हमें एक- दूसरे की वैल्यू समझ आनी शुरू हुई। मैंने और मोहित ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ इस मुश्किल दौर से डील किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditi Shirwaikar Malik (@additemalik)

    अदिति अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताती है कि, 'जब हमारी जिंदगी में ऐसी स्थिति आई थी,  तब मैंने एक डिसीजन लिया था और वह निर्णय था अपना एक्टिंग करियर को छोड़ रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू करने का, क्योंकि मेरा एक पैशन था कि अपना काम शुरू करना है और अपना रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू करना है। मुझे उस वक्त ऐसा भी लगा कि शायद हम दोनों का प्रोफेशन सेम नही होना चाहिए, क्योंकि इस तरह की सिचुएशन फिर से आ सकती हैं जब हम दोनों के पास ही काम न हो। यही सोचकर मैंने एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया और अपना रेस्टोरेंट का काम शुरू किया जिसे मैं वाकई कर पायी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113)

    मोहित इसी सवाल पर पत्नी अदिति की बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, 'देखा जाए तो एक तरह से अदिति ने त्याग ही किया क्योकि अपना अच्छा -खासा नाम और अपना चलता हुआ एक्टिंग का करियर छोड़कर दूसरे फील्ड में जाना और वहां पर अपना नाम कमाना और सफल होना बहुत बड़ी बात है, मुझे अदिति पर वाकई गर्व होता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113)

    मोहित अपनी बात को खत्म करते हुए कहते हैं कि, 'असल मे इतने कम वक्त में उसने रेस्टोरेंट के बिजनेस में भी अच्छा नाम बना लिया है यह बहुत मुश्किल से होता है। तो कुल मिलाकर यह मुश्किल दौर ने हमे बहुत कुछ सिखाया भी है तो वही कई पॉजिटिव चेंजेस भी आये हैं।