Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 12: चेतना पांडे की टास्क परफॉर्म करते हुए हुई हालत खराब, इस जानवर को देख याद आईं मम्मी

    Khatron Ke Khiladi 12 खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी खतरनाक टास्कों से शो में आएं कंटेस्टेंट की हालत खराब करते हुए दिख रहे हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें टास्क परफॉर्म के दौरान चेतना पांडे चीखने लगती हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 10:59 AM (IST)
    Hero Image
    Chetna Pandey condition deteriorated in performing task.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Khatron Ke Khiladi 12 : टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 शुरू हो चुका है। इस सीजन का लेवल काफी हाई है। शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट काफी खतरनाक स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। अब एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चेतना पांडे अपना टास्क परफॉर्म करती हुई दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रोमो वीडियो को कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि, चेतना हंसते हुए अपना टास्क परफॉर्म करने के लिए जाती हैं। लेकिन जैसे ही टास्क शुरू होता है तो एक्ट्रेस की चीखें निकल जाती हैं।

    यहां देखें वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by CHETNA PANDE (@iamchetnapande)

    चेतना पांडे की निकली चीख

    वहीं, कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो भी साझा किया हैं, जिसमें एक्ट्रेस चेतना पांडे अपना टास्क परफॉर्म करती हुई दिख रही हैं। इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि चेतना पांडे एक फेस को एक बॉक्स से कवर कर दिया जा है और उनके कुछ कीड़े-मकोड़े को डाल दिया जाता है। एक्ट्रेस कुछ की मिनटों बाद रोज-रोज के चीखने लगती हैं और उन्हें अपनी मम्मी याद आने लगती हैं। चेतना अपने टास्क को पूरा कर पाती हैं या नहीं ये शो के अलगे एपिसोड में ही पता चल पाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    शेरों के बीच फंसे मोहित मलिक और राजीव

    वहीं, चेतना पांडे की वीडियो से पहले कलर्स ने एक वीडियो और साझा किया था, जिसमें मोहित मलिक और राजीव शेरों के बीच अपना टास्क कंपलीट करते हुए दिख रहे हैं और शेर उनका रास्त रोक कर खड़ें हैं। वीडियो में राजीव आसानी से अपने टास्क को पूरा कर रहे हैं। जबकि मोहित थोड़े उलझनों में फंसे हुए दिख रहे हैं।

    शो के कंटेस्टेंट मोहित और राजीव इस खतरनाक टास्क को पूरा कर पाते हैं या नहीं ये जानने के लिए आपको शो का एपिसोड देखना होगा। खैर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कलर्स टीवी ने लिखा, कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी।