KBC 17: सोफिया कुरैशी-व्योमिका और प्रेरणा ने जीते 25 लाख रुपये, इस सवाल का जवाब देकर अपने नाम की प्राइज मनी
Kaun Banega Crorepati Season 17 कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के स्वतंत्रता दिवस एपिसोड में तीन महिला आर्मी ऑफिसर्स सोफिया कुरैशी व्योमिका सिंह और प्रेरणा देओस्थली आईं। उन्होंने केबीसी के मंच पर एक सवाल का सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए। चलिए आपको उस सवाल के बारे में बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के सबसे चर्चित क्विज बेस्ड रियलिटी शोज में से एक कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 (Kaun Banega Crorepati Season 17) शुरू होने के बाद से ही सुर्खियों में है। होस्ट अमिताभ बच्चन शो के शुरू होने के बाद से ही दिलचस्प किस्से शेयर कर रहे हैं। अभी तक शो में कई कंटेस्टेंट्स ने लाखों की प्राइज मनी जीती। हाल ही में इंडियन आर्मी की तीन महिला ऑफिसर्स ने भी 25 लाख की प्राइज मनी जीती है।
दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केबीसी 17 का स्पेशल एपिसोड आया जिसमें इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi), इंडियन एयर फोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) और इंडियन नेवी से कमांडर प्रेरणा देओस्थली (Prerna Deosthalee) आईं।
महिला अधिकारियों ने किया ज्ञान का प्रदर्शन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से अपने साहस दिखाने वालीं इन तीनों महिला अधिकारियों ने अपने ज्ञान के दम पर लाखों की प्राइज मनी हासिल की। उन्होंने साहसभरी कहानियां सुनाने के साथ-साथ बेहतरीन ढंग से केबीसी के सवालों का जवाब दिया।
8 सवालों के दिए सही जवाब
सोफिया, व्योमिका और प्रेरणा ने अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए कुल 8 सवालों के जवाब दिए और पूरे 25 लाख रुपये जीतकर लौटे। तीनों ने आठवें सवाल का जवाब लाइफलाइन का इस्तेमाल करके दिया।
यह भी पढ़ें- KBC 17: काली मिर्च से जुड़ा था 1 करोड़ रुपये का ये आसान सवाल, जवाब देने से चूकीं कंटेस्टेंट, आपको पता है?
25 लाख रुपये का सवाल-
इंग्लैंड के लेस्टर में ‘आर्च ऑफ रिमेंबरेंस’ को उसी व्यक्ति ने डिजाइन किया था, जिन्होंने इन में से किस भारतीय स्मारक को डिजाइन किया था?
ऑप्शंस
A - विक्टोरिया मेमोरियल
B - गेटवे ऑफ इंडिया
C - फोर्ट सेंट जॉर्ज
D - इंडिया गेट
सोफिया, व्योमिका और प्रेरणा जवाब को लेकर थोड़े कन्फ्यूजन में थे, इसलिए उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन चुनी और सही जवाब ऑप्शन डी (इंडिया गेट) को लॉक किया और वे 25 लाख रुपये जीत गए। वे 50 लाख रुपये के लिए भी खेलने वाले थे, लेकिन तभी गेम खत्म हो गया था। मालूम हो कि तीनों अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।