Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14 Updates: अमिताभ बच्चन की 'मालकिन' कौन बनेगा करोड़पति 14 के सेट पर, जया नहीं कोई और...

    KBC 14 Updates कौन बनेगा करोड़पति 14 के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ वीडियो शूट करने वाले गगन अरोड़ा ने खुलासा किया है कि सेट पर अमिताभ बच्चन निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी को मालकिन कहकर पुकारते थेl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    KBC 14 Updates: कौन बनेगा करोड़पति 14 जल्द शुरू होने वाला हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl KBC 14 Updates: कौन बनेगा करोड़पति 14 की शूटिंग शुरू हो गई हैl हाल ही में अमिताभ बच्चन ने गगन अरोड़ा के साथ एक मजेदार वीडियो शूट किया थाl इसके साथ उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रमोशन भी शुरू किया थाl इसका निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया थाl अब गगन अरोड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि अमिताभ बच्चन अश्विनी अय्यर तिवारी को सेट पर क्या पुकारते थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गगन अरोड़ा ने अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक बात का खुलासा किया है

    अभिनेता गगन अरोड़ा ने अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक बात का खुलासा किया हैl दोनों हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 14 के सेट पर नजर आए थेl अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'थैंक्यू गगन अरोड़ा अमिताभ बच्चन जी को डायरेक्ट करना मेरे लिए नर्वस और प्यार भरा होता हैl कौन बनेगा करोड़पति 2022l' इसपर गगन ने एक तस्वीर अपनी पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'वह आपको जिस प्रकार मालकिन कहते हैं, वह मुझे वह बहुत अच्छा लगता हैl' इसपर अश्विनी ने इसे लाल दिल की इमोजी के साथ पोस्ट किया हैl

    अश्विनी अय्यर तिवारी को अमिताभ बच्चन मालकिन कहकर पुकारते है

    गगन अरोड़ा ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीl इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'बच्चन साहब के साथ शूट करना, मेरे जीवन का सपना हैl मेरे परिवार की 3 जनरेशन उनकी फैन हैl पहली बार अपने जीवन में मैंने उनका औरा महसूस किया है, जब वह पर आने वाले थे, सब कुछ बदल गया, लोग खड़े हो गए और तालियां बजाने लगेl मैं मेरी जगह पर बैठा था, कुछ शब्द शुद्ध हिंदी के सुने और कुछ रिहर्सल हुआl इसके बाद मैं फिर अमिताभ बच्चन के साथ एक ही फ्रेम में थाl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Gagan Arora (@whogaganarora)

    कौन बनेगा करोड़पति 14 जल्द शुरू होने वाला है

    गगन अरोड़ा ने आगे कहा, 'सीन शूट होने के बाद उन्होंने मेरी और देखा और कहा, आप एक अच्छे अभिनेता है, ऐसे ही करते रहेl उसके बाद से मैं किसी से तमीज से बात नहीं कर रहा हूंl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Gagan Arora (@whogaganarora)

    View this post on Instagram

    A post shared by Ashwiny Iyer Tiwari (@ashwinyiyertiwari)