नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 13: छोटे पर्दे का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को लेकर दर्शकों में क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। अमिताभ बच्चन होस्टेड इस शो से अबतक न जानें कितने लोग लाखों की रकम जीतकर जा चुके हैं। इस शो का हर एपिसोड काफी रोचक होता है। वहीं बुधवार को खेल की शुरुआत कंटेस्टेंट रश्मि के साथ हुई। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर रश्मि हॉटसीट तक पहुंची। रश्मि ने खेल की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की। बेहतरीन खेलते हुए रश्मि 12 लाख, 50 हजार रुपये की बड़ी रकम जीतक गई हैं। लेकिन वह 25 लाख के सवाल के जवाब पर अटक गईं। आइए जानते हैं क्या था वो सवाल?
यह था 25 लाख रुपए का सवाल...
प्रश्न: सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष पद संभालने वाले नेता कौन थे?
A- एम ए अय्यंगार
B- मीरा कुमार
C- सरदार हुकम सिंह
D- बलराम जाखड़
उत्तर : इस प्रश्न का सही जवाब था बलराम जाखड़।
खेल के नियमों के अनुसार कंटेस्टेंट को शो क्विट करने से पहले पूछे गए सवाल का उत्तर देना जरुरी होता है। ऐसे में रश्मि को भी एक ऑप्शन चुनना था। ऐसे में रश्मि ने मीरा कुमार पर लॉक किया था जो कि गलत जवाब था।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रश्मि पेशे से एक स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट हैं जो कि पूणे में कार्यरत हैं। वहीं रश्मि नेशनल लेवल पर वॉलीबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। खेल के दौरान रश्मि ने अपने फील्ड से जुड़ी कई सारी बातें अमिताभ बच्चन के साथ साझा कीं। वहीं बिग बी भी उनके साथ काफी मस्ती मजाक करते दिखे।
बता दें कि हाल ही में केबीसी के मंच पर पहुंचे मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के अंशु रविदास ने अपने शानदार खेल से हर किसी का दिल जीता था। अंशु केबीसी के मंच से 6 लाख, 40 हजार रुपये की भारी रकम जीतकर गए थे। वहीं अंशु 12 लाख, 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे सके जिसकी वजह से उन्हें शो क्विट करने का फैसला किया था। आइए जानते हैं वो सवाल जिसपर अंशु रविदार ने क्विट किया था।
a