KBC: जानें- आखिर एक एपिसोड होस्ट करने के कितने करोड़ रुपये लेते हैं Amitabh Bachchan?
Kaun Banega Crorepati क्या आप जानते सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक कौन बनेगा करोड़पति का एक एपिसोड करने की कितनी फीस लेेते हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसके पीछे की वजह है गेम और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन। जी हां, गेम के साथ साथ लोग अमिताभ बच्चन के सवाल पूछने के तरीके और उनकी आवाज को भी काफी पसंद करते हैं। जब अमिताभ बच्चन सवाल सही होने या पैसे जीतने की घोषणा करते हैं तो उनकी आवाज सबको आकर्षित करते हैं। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर अमिताभ बच्चान इस शो को होस्ट करने के लिए कितने रुपये लेते हैं।
वैसे तो इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरों और रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं। दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है। अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने रियलिटी शो केबीसी-9 यानी पिछले साल चैनल के साथ 200 करोड़ की डील साइन की थी। पिछले सीजन में कुल 75 एपिसोड थे, ऐसे में पर एपिसोड अमिताभ की फीस 2.6 करोड़ रुपये ली थी। इस बार वे हर एपिसोड की 3 से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करेंगे। अगर इस बार भी 70 के करीब एपिसोड होते हैं तो अमिताभ 250 करोड़ से अधिक की फीस चैनल से ले सकते हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि अमिताभ बच्चन की वजह से शो टीआरपी में भी काफी ऊपर रहता है, क्योंकि पहले जब अमिताभ बच्चन ने शो को होस्ट नहीं किया था तो शो की टीआरपी काफी गिर गई थी। हाल ही में आई रिपोर्ट में केबीसी की टीआरपी ने कई सीरियल्स को पछाड़ दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।