Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC Juniors के मंच पर एक्सपर्ट बनकर आने वाले हैं सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, जानें शो की तारीख

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 02:58 PM (IST)

      Kaun Banega Crorepati Juniors कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर बड़े तो बड़े छोटे उस्ताद भी अपने ज्ञान के भंडार से हर किसी को हैरान करते नजर आ रहे हैं। वहीं अपने वाले एपिसोड में सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार बतौर एक्सपर्ट पहुंचने वाले हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Kaun Banega Crorepati Junior

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati Junior: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन होस्टेड टीवी का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का हर सीजन काफी पसंद किया जाता है। वहीं इन दिनों केबीसी जूनियर्स काफी चर्चा में बना हुआ है। बड़े तो बड़े 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर आए छोटे उस्ताद अपने ज्ञान से हर किसी के पसीने छुड़ाते नजर आ रहे हैं। केसीबी जूनियर्स का आने वाला एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। इस शो में जल्द ही एक खास मेहमान केबीसी एक्सपर्ट बनकर आने वाला है। ये कोई और नहीं बल्कि 'सुपर 30' के फाउंडर आनंद कुमार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपर्ट बन बच्चों की मदद करते दिखेंगे आनंद कुमार

    'सुपर 30' के फाउंडर आनंद कुमार अगले हफ्ते यानी 20 दिसंबर को 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स' में नजर आएंगे। आनंद शो में केबीसी एक्सपर्ट की अहम भूमिका निभाते दिखेगें। एक्सपर्ट की कुर्सी को संभालते हुए आनंद हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट की मदद करते दिखेंगे।  महान बच्चन ने इस साल अक्टूबर में विशेष रूप से 8-15 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए शो की घोषणा की थी और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आनंद को पहले भी केबीसी के मंच पर आ चुके हैं।

    केसीबी जूनियर्स को किया पसंद किया जा रहा है

    केसीबी जूनियर्स खास तौर पर स्कूली छात्रों के लिए है। इस शो की घोषणा अमिताभ बच्चन ने इसी साल अक्टूबर में की थी। उन्होंने कहा था कि इस शो में खास तौर पर 8-15 साल तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। वहीं अब इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। आनंद कुमार को इस शो पर पहले भी एक कंटेस्टेंट कोर एक विशेषज्ञ के तौर पर आमंत्रित किया गया था वहीं अब एक बार फिर से इस शो का हिस्सा बनकर वो काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    बच्चे देश का भविष्य हैं...

    आनंद कुमार ने कहा, 'स्कूली छात्रों के साथ होना मेरे लिए काफी  रोमांचक होगा। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। बच्चों के लिए इस  शो में आने के लिए बच्चन जी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो उन्हें बड़ा सोचने का मंच देगा। जूनियर्स के लिए केबीसी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।'