Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaun Banega Crorepati: केबीसी के इतिहास में ऐसा होगा पहली बार, ऐसे सलेक्ट किए जाएंगे कंटेस्टेंट्स

    Kaun Banega Crorepati कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में आधी से ज्यादा प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होने वाली है।

    By Mohit PareekEdited By: Updated: Tue, 12 May 2020 12:38 PM (IST)
    Kaun Banega Crorepati: केबीसी के इतिहास में ऐसा होगा पहली बार, ऐसे सलेक्ट किए जाएंगे कंटेस्टेंट्स

    नई दिल्ली, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरा देश अभी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और लॉकडाउन की वजह से शूटिंग और इवेंट पर रोक लगी हुई है। कई कार्यक्रम शूटिंग ना होने की वजह से पुराने एपिसोड दिखाने पर मजबूर है, ऐसे कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरुआत हो रही है। हर साल लोगों को इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है और इसे काफी प्यार भी मिलता है। हालांकि, इस बार इस शो में काफी कुछ अलग होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे होगा चयन

    इस बार शो पूरी तरह से ऑनलाइन होने वाला है। पहले शो के लिए ऑडिशन होते थे और लोगों से जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते थे और उसके बाद इंटरव्यू होता था, जो अब नहीं होने वाला है। इस बार उम्मीदवारों का चयन डिजिटल तरीके से ही होगा। जी हां, पहले उम्मीदवारों को डिजिटल तरीके से ही सवालों के जवाब देने होंगे और उसके बाद आगे की प्रक्रिया इंटरव्यू आदि करवाया जाएगा। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी।

    View this post on Instagram

    KBC ka manch kar raha hai aapka intezaar. Yeh raha #KBC12 registrations ka teesra sawaal. Register karne ke liye download kijiye Sony LIV app ya aap humein jawaab SMS bhi kar sakte hain. Iss sawaal ka jawaab aap de sakte hai 12 May raat 9 baje tak. @amitabhbachchan @sonylivindia

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

    बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों का जनरल नॉलेज टेस्ट भी ऑनलाइन ही होगा और उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से ही वीडियो सबमिशन किया जाएगा। फिर फाइनल राउंड में कुछ उम्मीदवारों के पर्सनल इंटरव्यू लिए जाएंगे, जो भी वीडियो कॉल के माध्यम से ही होंगे।

    View this post on Instagram

    Yeh raha #KBC12 registrations ka dusra sawaal. Register karne ke liye download kijiye Sony LIV app ya aap humein jawaab SMS bhi kar sakte hain. Iss sawaal ka jawaab aap de sakte hain 11 May raat 9 baje tak. @amitabhbachchan @sonylivindia

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

    p style="text-align: justify;">घर पर शूट हुए प्रोमो

    बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई तक चलेगी और उसके बाद मेकर्स यह फैसला करेंगे कि आगे कैसे काम किया जाना है। अभी तक कार्यक्रम के प्रोमो जारी हो चुके हैं और अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन के लिए सवाल भी पूछ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने यह सारे वीडियो अपने घर जलसा में ही शूट किए हैं, जो कि पहले स्टूडियो में शूट होते थे।

    View this post on Instagram

    #KBC12 registrations have started. Here is the 1st question which is open for you to answer till 10th May, 9 PM. To register, download the Sony LIV app or send in your answer via SMS. Watch the video for registration details. @amitabhbachchan @sonylivindia

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

    मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनी के बिजनेस प्लानिंग और कम्युनिकेशन हेड अमित रायसिंघानी ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद भी प्रतिभागियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा, 'यह पहला सीजन होगा, जिसमें स्क्रीनिंग से लेकर सेलेक्शन तक का प्रोसेस ऑनलाइन ही होगी। हम आश्वस्त हैं कि यह सीजन नॉलेज की पॉवर को फिर से परिभाषित करेगा।'