Kaun Banega Crorepati: केबीसी के इतिहास में ऐसा होगा पहली बार, ऐसे सलेक्ट किए जाएंगे कंटेस्टेंट्स
Kaun Banega Crorepati कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में आधी से ज्यादा प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होने वाली है।
नई दिल्ली, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरा देश अभी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और लॉकडाउन की वजह से शूटिंग और इवेंट पर रोक लगी हुई है। कई कार्यक्रम शूटिंग ना होने की वजह से पुराने एपिसोड दिखाने पर मजबूर है, ऐसे कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरुआत हो रही है। हर साल लोगों को इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है और इसे काफी प्यार भी मिलता है। हालांकि, इस बार इस शो में काफी कुछ अलग होने वाला है।
ऐसे होगा चयन
इस बार शो पूरी तरह से ऑनलाइन होने वाला है। पहले शो के लिए ऑडिशन होते थे और लोगों से जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते थे और उसके बाद इंटरव्यू होता था, जो अब नहीं होने वाला है। इस बार उम्मीदवारों का चयन डिजिटल तरीके से ही होगा। जी हां, पहले उम्मीदवारों को डिजिटल तरीके से ही सवालों के जवाब देने होंगे और उसके बाद आगे की प्रक्रिया इंटरव्यू आदि करवाया जाएगा। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी।
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों का जनरल नॉलेज टेस्ट भी ऑनलाइन ही होगा और उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से ही वीडियो सबमिशन किया जाएगा। फिर फाइनल राउंड में कुछ उम्मीदवारों के पर्सनल इंटरव्यू लिए जाएंगे, जो भी वीडियो कॉल के माध्यम से ही होंगे।
p style="text-align: justify;">घर पर शूट हुए प्रोमो
View this post on Instagram
बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई तक चलेगी और उसके बाद मेकर्स यह फैसला करेंगे कि आगे कैसे काम किया जाना है। अभी तक कार्यक्रम के प्रोमो जारी हो चुके हैं और अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन के लिए सवाल भी पूछ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने यह सारे वीडियो अपने घर जलसा में ही शूट किए हैं, जो कि पहले स्टूडियो में शूट होते थे।
View this post on Instagram
मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनी के बिजनेस प्लानिंग और कम्युनिकेशन हेड अमित रायसिंघानी ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद भी प्रतिभागियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा, 'यह पहला सीजन होगा, जिसमें स्क्रीनिंग से लेकर सेलेक्शन तक का प्रोसेस ऑनलाइन ही होगी। हम आश्वस्त हैं कि यह सीजन नॉलेज की पॉवर को फिर से परिभाषित करेगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।