Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaun Banega Crorepati: जल्द शुरू होने वाला है कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने किया ऐलान

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 04 May 2020 10:40 AM (IST)

    Kaun Banega Crorepati अमिताभ बच्चन ने ऐलान कर दिया है कि कौन बनेगा करोड़पति का 12वें सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है।

    Kaun Banega Crorepati: जल्द शुरू होने वाला है कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने किया ऐलान

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का बेसब्री से इंतजार रहता है और सपनों का उड़ान देने वाला ये शो एक बार फिर टीवी पर आने को तैयार है। कौन बनेगा करोड़पति को और भी खास बनाती है अमिताभ बच्चन की एकंरिंग। अमिताभ बच्चन के दिलचस्प अंदाज की वजह से भी इस शो को काफी पसंद किया जाता है। अब अमिताभ बच्चन ने ही बता दिया है कि कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने सोनी टीवी का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा है- ...जी, जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है। वहीं, सोनी टीवी के लिए अमिताभ ने एक वीडियो शूट किया है, जिसमें उन्होंने पहले बताया कि सपनों के ब्रैक नहीं लगते और फिर शो के बारे में बताया कि जल्द ही शो शुरू होने वाला है और इसके लिए 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो अमिताभ बच्चन ने घर से शूट किया है।

    इस वीडियो के साथ सोनी टीवी ने लिखा है- 'हर चीज़ को ब्रैक लग सकता है पर सपनों को ब्रैक नहीं लग सकता है। आपके सपनों को उड़ान देने फिर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी 12। रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 9 मई रात 9 बजे से सिर्फ सोनी टीवी पर। इस वीडियो के शेयर होने के साथ ही लोगों ने रजिस्ट्रेशन को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं, जो बताते हैं कि केबीसी का लोगों में कितना क्रेज रहता है।

    बता दें कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के 11 सीजन आ चुके हैं और वो काफी हिट रहे हैं। पिछले सीजन में भी केबीसी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और जीत की अधिकतम राशि 7 करोड़ रुपये थी और कुछ नियमों में भी बदलाव किया था। अब देखना है कि इस बार क्या क्या नियम बदले जाते हैं और कोरोना वायरस से प्रभावित हो रही शूटिंग की वजह से इसे शूट करने का तरीका भी बदला जा सकता है।