KBC 15: आलिशान कमरा छोड़ किचन में सोते हैं अमिताभ बच्चन? कंटेस्टेंट के सवाल का बिग बी ने दिया मजेदार जवाब
Kaun Banega Crorepati 15 फेसम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में अब तक जितने भी कंटेस्टेंट्स आए उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देने के साथ ही उनके साथ हंसी-मजाक भी किया है। हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने दस्तक दी जिन्होंने बिग बी से किचन से जुड़ा सवाल पूछ लिया। बस फिर क्या था अमिताभ बच्चन ने भी उसका मजेदार जवाब दिया।
नई दिल्ली, जेएनएनए। Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने के लिए भी लोगों के बीच में फेमस हैं। हाल ही में शो का 15वां सीजन शुरू हुआ है, जिसमें आए कंटेस्टेंट्स ने बिग बी के साथ अपने-अपने मजेदार किस्से शेयर किए। अब हाल ही में एक महिला कंटेस्टेंट ने केबीसी में दस्तक दी। उन्होंने अमिताभ बच्चन से रसोई गैस और किचन से जुड़ा सवाल किया, जिस पर उनका जवाब सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन
केबीसी में 'रिश्ते स्पेशल' हफ्ते की शुरुआत की गई है। इस स्पेशल एपिसोड में हर्षा वर्मा नाम की कंटेस्टेंट पहुंचीं। उन्होंने हॉटसीट पर बैठकर बिग बी के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली लाइफ के बारे में बात की। हर्षा ने बताया कि आर्थित तंगी की वजह से उनके बच्चे रिश्तेदारों के साथ रहते हैं। उनकी कहानी सुन अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए, जिन्होंने उन्हें अच्छे से खेलने और जीतने के लिए प्रेरित किया।
किचन से जुड़े सवाल पर हैरत में पड़े बिग बी
अमिताभ बच्चन ने हर्षा से 2000 रुपये से जुड़ा सवाल पूछा, जिसमें उन्हें गैस सिलेंडर रेगुलेटर और पाइप की फोटो दिखाई गई। हर्षा को बताना था कि यह किस रसोई उपकरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हर्षा ने इस सवाल का सही जवाब दिया। इसके बाद बिग बी ने बताया कि खुद उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं मालूम था। इतना कहते ही हर्षा ने उनके साथ मजाक करना शुरू कर दिया कि उन्हें इस जवाब नहीं मालूम रहा क्योंकि वह कभी किचन में गए ही नहीं होंगे।
'हमारा बिस्तर ही...'
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति 15 के हाल के एक एपिसोड में एक लेडी कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठी थीं। कुछ सवाल खत्म होने के बाद उन्होंने बिग बी से पूछा कि क्या वह किचन में जाते हैं? इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, ''आपको कैसे पता कि हम नहीं जाते हैं? अमिताभ की इस बात पर सब हंसने लगते हैं। महिला आगे बोलती हैं, ''मेट्रो सिटीज में ज्यादातर घरों में सिलेंडर नहीं होते हैं।''
यह सुनते ही बिग बी तुरंत कहते हैं, ''बहुत बड़ी गलतफहमी है आपको, हमारा बिस्तर जो है वो किचन में ही लगा है।'' होस्ट की यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।