KBC 14: कंटेस्टेंट की इस बात को सुनकर हैरान हर गए अमिताभ बच्चन, कहा- 'ये आपने बहुत ज्यादा बोल दिया'
महानायक अमिताभ बच्चन होस्टेड फेमस क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को लेकर दर्शकों में एक खास क्रेज देखने को मिलता है। इस शो में विभिन्न क्षेत्र और पेशे के लोग हिस्सा लेने पहुंचते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी पर बीते कई सालों से प्रसारित होने वाला क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट न सिर्फ बिग बी के सवाल का जवाब देने के साथ ही उनके साथ कई सारी दिलचस्प बातें शेयर करते हैं। वहीं बिग बी कंटेस्टेंट के कंफर्टेबल फील कराने के लिए उनसे काफी सारी बातें भी करते हैं। वैसे तो इस शो का हर एपिसोड का खास होता है, लेकिन हालिया एपिसोड काफी दिलचस्प रहा है। इसकी बातें सुनकर खुद बिग बी का दिमाग घूम गया।
केबीसी का ट्यून मोबाइल पर लगाकर रखता था कंटेस्टेंट
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में भोपाल के रहने वाले दिपेश जैन हॉट सीट पर बैठे। दिपेश पेशे से जर्नलिस्ट थे। केबीसी खेल के दौरान कंटेस्टेंट ने अपना परिचय देते हुए कहा, 'मेरा परम सौभाग्य है कि, मेरी 20 साल की मेहनत, तपस्या और कोशिश थी वो आज केबीसी में आकर सफल हो गई। इस शो की दीवानगी मुझमें इस कदर थी कि, मैं केबीसी का सिग्नेचर ट्यून अपने मोबाइल फोन पर लगाकर घूमता था। मेरी हर हरकत पर लोग हंसते थे और मजाक उड़ाते थे, लेकिन मुझे पता था कि एक दिन मैं हॉट सीट पर जरूर बैठूंगा और ऐसा हुआ।'
कंटेस्टेंट ने खुद बताया 'जुगनू'
वहीं कंटेस्टेंट दिपेश जैन ने आगे बिग बी की जमकर तारीफ की। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा, 'मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि, आप सहस्त्ररश्मी समकक्ष सूर्य समान तेज प्रतापी हैं। मैं आपके सामने इतना सा जुगनू हूं।' दिपेश की ये बात सुनकर अमिताभ हैरान रह गए। उन्होंने कहा, 'ये आपकी बहुत बड़ी गलती है।’ कंटेस्टेंट यही नहीं रुकता है उसने कहा, 'ये पता नहीं मेरे पिछले कौन से जन्म के पुण्य थे, जो आज मैं आपके सामने बैठा हूं।' इस पर बिग बी बोले, 'ये आपने बहुत ज्यादा ही बोल दिया।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।