KBC 4: केबीसी में आयी अब तक की सबसे अतरंगी कंटेस्टेंट, हॉट सीट छोड़ हड़पी अमिताभ बच्चन की कुर्सी
Kaun Banega Crorepati 14 अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में अब एक ऐसी कंटेस्टेंट आ गई कि जिन्हें देख बिग भी खामोश हो गए। केबीसी की इस कंटेस्टेंट ने आते ही अपनी कुर्सी छोड़कर बिग बी की कुर्सी हड़प ली।

नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ-साथ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 होस्ट कर रहे हैं। जहां दर्शकों को उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिलता है। केबीसी के मंच पर बिग बी गेम खेलने के साथ-साथ कंटेस्टेंट के संग खूब मस्ती भी करते हैं, लेकिन शो में इस बार एक ऐसी कंटेस्टेंट आ गई कि शहंशाह भी कुछ देर के लिए चुप्पी साधने को मजबूर हो गए।
आते ही हड़पी बिग बी की कुर्सी
केबीसी 14 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें गुजरात के राजकोट से आई कंटेस्टेंट फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर मंच पर अमिताभ बच्चन संग नजर आ रही है। शो में आकर कंटेस्टेंट इतनी एक्साइटेड है कि वह भूलकर हॉट सीट छोड़कर होस्ट सीट पर बैठ जाती है और कुछ देर तक उन्हें एहसास भी नहीं होता की यह अमिताभ बच्चन की कुर्सी है। कंटेस्टेंट की इस हरकत को देखकर दर्शकों के साथ-साथ बिग बी भी हैरान रह जाते हैं और चुप्पी साधकर कुछ देर तक कंटेस्टेंट को देखते रहते हैं, फिर जाकर हॉट सीट पर बैठ जाते हैं।
View this post on Instagram
हॉट सीट पर बैठ धन्य हुए शहंशाह
हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘फोरम जी, मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि मैं आज कितना खुश हूं कि मैं आज हॉट सीट पर बैठा हूं।’ बिग बी की बातें सुनकर कंटेस्टेंट को महसूस होता है कि वह गलत कुर्सी पर बैठ गई है और गलती मानते हुए कंटेस्टेंट हंसकर कहती है, ‘सब उल्टा-पुल्टा हो रहा है।’ इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा- 'आप थोड़ी विचित्र हैं, जाना था वहां, पहुंच गईं यहां।' कंटेस्टेंट ने जवाब देते हुए कहा, ‘सर ऐसे कनफ्यूज होकर कहीं पर भी चली जाती हूं, पर पहुंचती सही जगह पर हूं।’ कंटेस्टेंट की बात सुन बिग बी के साथ ऑडियंस की भी हंसी छूट जाती हैं। बता दें कि गुजरात से आई यह कंटेस्टेंट फोरम मकाडिया में एक टैक्स इंस्पेक्टर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।