Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 4: केबीसी में आयी अब तक की सबसे अतरंगी कंटेस्टेंट, हॉट सीट छोड़ हड़पी अमिताभ बच्चन की कुर्सी

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 07:04 PM (IST)

    Kaun Banega Crorepati 14 अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में अब एक ऐसी कंटेस्टेंट आ गई कि जिन्हें देख बिग भी खामोश हो गए। केबीसी की इस कंटेस्टेंट ने आते ही अपनी कुर्सी छोड़कर बिग बी की कुर्सी हड़प ली।

    Hero Image
    Kaun Banega Crorepati 14 Promo Video, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ-साथ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 होस्ट कर रहे हैं। जहां दर्शकों को उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिलता है। केबीसी के मंच पर बिग बी गेम खेलने के साथ-साथ कंटेस्टेंट के संग खूब मस्ती भी करते हैं, लेकिन शो में इस बार एक ऐसी कंटेस्टेंट आ गई कि शहंशाह भी कुछ देर के लिए चुप्पी साधने को मजबूर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आते ही हड़पी बिग बी की कुर्सी

    केबीसी 14 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें गुजरात के राजकोट से आई कंटेस्टेंट फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर मंच पर अमिताभ बच्चन संग नजर आ रही है। शो में आकर कंटेस्टेंट इतनी एक्साइटेड है कि वह भूलकर हॉट सीट छोड़कर होस्ट सीट पर बैठ जाती है और कुछ देर तक उन्हें एहसास भी नहीं होता की यह अमिताभ बच्चन की कुर्सी है। कंटेस्टेंट की इस हरकत को देखकर दर्शकों के साथ-साथ बिग बी भी हैरान रह जाते हैं और चुप्पी साधकर कुछ देर तक कंटेस्टेंट को देखते रहते हैं, फिर जाकर हॉट सीट पर बैठ जाते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    हॉट सीट पर बैठ धन्य हुए शहंशाह

    हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘फोरम जी, मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि मैं आज कितना खुश हूं कि मैं आज हॉट सीट पर बैठा हूं।’  बिग बी की बातें सुनकर कंटेस्टेंट को महसूस होता है कि वह गलत कुर्सी पर बैठ गई है और गलती मानते हुए कंटेस्टेंट हंसकर कहती है, ‘सब उल्टा-पुल्टा हो रहा है।’ इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा- 'आप थोड़ी विचित्र हैं, जाना था वहां, पहुंच गईं यहां।' कंटेस्टेंट ने जवाब देते हुए कहा, ‘सर ऐसे कनफ्यूज होकर कहीं पर भी चली जाती हूं, पर पहुंचती सही जगह पर हूं।’ कंटेस्टेंट की बात सुन बिग बी के साथ ऑडियंस की भी हंसी छूट जाती हैं। बता दें कि गुजरात से आई यह कंटेस्टेंट फोरम मकाडिया में एक टैक्स इंस्पेक्टर हैं।