KBC 14: आखिर अपनी तारीफ सुनना क्यों पसंद नहीं करते हैं अमिताभ बच्चन, इस राज पर से बिग बी ने उठाया पर्दा
टीवी का अबतक का सबसे चर्चित क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। केबीसी को और भी खास बनाते हैं शो के होस्ट अमिताभ बच्चन। पिछले कई सालों से बिग बी इस शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 का हर सीजन अपने आप में बेहद ही खास होता है। इस शो को और भी खास बनाता है बिग बी का अलबेला अंदाज। खेल के दौरान अमिताभ पूरी कोशिश करते हैं की कंटेस्टेंट कंफर्टेबल महसूस करें। उनके इस अंदाज को देखते हुए हर कोई उनकी जमकर तारीफ करता है, लेकिन वो हमेशा उसे टोक देते हैं या बात को दूसरी तरफ घुमा देते हैं। वह ऐसा क्यों करते हैं। आइए जानते हैं
तारीफ करने पर सामने वाले को रोक देते हैं बिग बी
केबीसी 14 में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर पूजा त्रिपाठी बिग बी के सामने हॉट सीट पर पहुंची। ऐसे में अमिताभ बच्चन को अपने सामने देखकर पूजा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूजा जमकर बिग बी की तारीफों के पुल बांधने लगीं। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उन्हें बीच में टोक दिया। इस पर पूजा ने कहा कि मैंने अक्सर देखा है की जब भी कोई आपकी तारीफ करता है तो आप उसे रोक देते हैं। आप ऐसा क्यों करते हैं? पूजा के इस सवाल को भी बिग बी ने घुमा दिया।
अमिताभ ने बांधे पूजा के तारीफों के पुल
इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट पूजा त्रिपाठी से पूछा कि अगर कोई आपकी दिनभर और हर वक्त तारीफ ही करता रहे तो आपको कैसा लगेगा? इस पर पूजा ने हंसते हुए कहा, 'बहुत अच्छा।' बस फिर क्या था बिग बी ने एक सांस में पूजा की तारीफ करना शुरू कर दिया। उन्होंने पूजा के बालों से लेकर उनके कपड़ों, लिपस्टिक, गाल और यहां तक उनकी सैंडल तक की तारीफ कर डाली। वहीं पूजा, बिग बी से अपनी तारीफ सुनकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। पूजा यही नहीं रुकी उन्होंने अमिताभ से कहा कि क्या वो उनके साथ लायन वॉक करना चाहते हैं। एक्टर ने भी उनकी बात को बिना काटे उनकी इच्छा पूरी की और सेट पर ही उनके साथ वॉक किया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।