KBC 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन ने किया चौकानें वाला खुलासा, कहा - 'मेरी जॉब खतरे में है...'
अमिताभ बच्चन होस्टेड शो कौन बनेगा करोड़पति 14 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब तक इस शो में कई कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुके हैं। इस शो को भले ही अब तक इसका पहला करोड़पति न मिला हो लेकिन शो से कई कंटेस्टेंट लाखों की रकम जीतकर जा चुके हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। KBC 14 Written Updates: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन होस्टेड टीवी के फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14‘ दिन ब दिन और भी दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो का हर एपिसोड बेहद ही खास होता है। शो में बिग बी कंटेस्टेंट से न सिर्फ सवाल बल्कि कई दिलचस्प बातें भी करते हैं वहीं केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड भी बेहद खास रहा है। हाल के एपिसोड में आत्मविश्वास से हमेशा भरे रहने वाले अमिताभ बच्चन इनसिक्योर नजर आए। उन्होंने हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट से अपना डर जाहिर किया। बिग बी ने हाॅट सीट पर बैठी हुई कंटेस्टेंट रजनी मिश्रा से कहा कि उनकी नौकरी खतरे में है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों कहा अमिताभ बच्चन ने...
अमिताभ बच्चन की नौकरी खतरे में
दरअसल, खेेल के दौरान कंटेस्टेंट रजनी अमिताभ बच्चन के सभी सवालों का धड़ाधड़ सही जवाब देती जा रहीं थीं। उनका नॉलेज देखकर बिग बी इम्प्रेस हो जाते हैं। इसके बाद बिग बी कहते हैं, ‘इतनी जानकारी है आपके पास रजनी जी कि अब हमारी नौकरी जो है वो खतरे में पड़ गई है।‘ ये सुतने ही वहां मौजूद सभी ऑडियंस और खुद रजनी जोर से हंसने लगती हैं। ये कहते हुए बिग बी का फेस एक्सप्रेशन देखने लायक था।
लोग कपड़ों से कहते हैं जज
खेल के दौरान रजनी मिश्रा ने अमिताभ बच्चन से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘जब मैं घर से साड़ी, चूड़ी, बिंदी और सिंदूर लगा कर घर से बाहर निकलती हूं तो लोग मेरे बारे में सोचते हैं कि मुझे कुछ नहीं आता।‘ लोग किताब को कवर से जज करते हैं जो कि नहीं करना चाहिए। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, द्रौपदी मुर्मू, प्रतिभा पाटिल सभी साड़ी पहनती हैं। ये एपिसोड काफी पसंद किया है। वहीं बिग बी रजनी के ज्ञान के कायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।