Kasautii Zindagii Kay 2 की इस एक्ट्रेस के चेहरे का हुआ ऐसा हाल, देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
बात दें कि टीवी एक्ट्रेस एरिका ने हाल ही में शॉर्ट फिल्म से ओटीटी पर डेब्यू किया है। एरिका द हॉन्टिंग में नजर आईं हैं। यह अमेजॉन मिनी पर 21 अप्रैल से स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म में एरिका ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हर किसी को को हैरान कर दिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। "कुछ रंग प्यार के ऐसे भी", "कसौटी जिंदगी की" जैसे टीवी शो से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। एरिका अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और विडियोज के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
इसी बीच एरिका की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। आप सोच भी नहीं सकते कि अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली एरिका का ऐसा हाल भी हो सकता है।
क्या है इस तस्वीर के पीछे का सच?
एरिका फर्नांडिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक ऐसी तस्वीर साझा कर दी है, जिसे देखकर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि ये एरिका ही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस काफी भयानक नजर आ रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपनी आंखों पर ब्लैक लेंस लगाया हुआ है। साथ ही एरिका ने अपने दांतों और होठों पर ब्लैक इंक लगाई है। माथे पर भी चोट जैसा निशान नजर आ रहा है। यही नहीं, तस्वीर में वह बहुत ही खतरनाक फेस बनाते हुए एक्सप्रेशन भी दे रही हैं।
जानें तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन?
एरिका फर्नांडिस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, उम्मीद है कि मुझे इस सेल्फी के साथ कोई डेट मिल जाए। एरिका ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, "शुक्र है कि आपने इसे दिन के समय पर पोस्ट किया है... वरना लाइट ऑन करके सोना पड़ता।" एक ने लिखा, "यार आपने मुझे डरा दिया।" एक अन्य यूजर लिखता है, "यह क्या तरीका है एरी? आह, मुझे बस एक बड़ा दिल का दौरा पड़ रहा था, भगवान का शुक्र है कि मैंने खुद को यह कहते हुए संभाल लिया।" एक ने लिखता है, "इतनी सुंदर भूत।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।