Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कसौटी जिंदगी की 2' एक्टर पार्थ समथान ने किया बॉलीवुड डेब्यू, लिखा- सपना सच हो गया

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 04:37 PM (IST)

    टेलीविजन जगत के हैंडसम हंक पार्थ सम्थान जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। जिसकी खुशी उन्होंने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि उनका सपना सच हो गया। वह भूषण कुमार की फिल्म घुड़चढ़ी से डेब्यू कर रहे हैं।

    Hero Image
    Kasautii Zindagii Kay 2 actor parth samthaan making his Bollywood debut with sanjay dutt and raveena tandon. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एकता कपूर के शो सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग बासु बनकर घर-घर में लोकप्रिय हुए अभिनेता पार्थ समथान टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। पार्थ जब भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ पोस्ट करते हैं वह तुरंत ही वायरल होने लगता है। अब जल्द ही टीवी के हैंडसम हंक पार्थ समथान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। जिसकी खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि उनका सपना सच हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के साथ मिला काम करने का मौका

    पार्थ समथान किसी और के साथ नहीं बल्कि बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त और मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की आगामी फिल्म 'घुड़चढ़ी' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। जिसकी खुशी उन्होंने फिल्म का एक छोटा सा टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए की। इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'अनाउंसमेंट, और यह एक बड़ी चीज है। यस मेरा सपना सच हो गया'। इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, पार्थ सम्थान के साथ-साथ खुशाली कुमार और अरुणा ईरानी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan)

    फैंस ने दी सोशल मीडिया पर बधाई

    उनकी डेब्यू फिल्म की घोषणा के पोस्ट को देखकर उनके टीवी इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। पार्थ की दोस्त और उनकी को-स्टार रह चुकी स्कारलेट रोज ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत गर्व और खुशी महसूस हो रही है पार्थ, तुम्हें बड़ी स्क्रीन पर देखने का इन्तजार नहीं कर सकती'। साहिल आनंद ने लिखा, 'बधाई हो मेरे दोस्त'। इनके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'काला टीका'। अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते हुए देखने के लिए बहुत ही उत्सुक हूं'। पार्थ समथान के इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। उनके फैंस उनकी इस नई शुरुआत से काफी खुश हैं।

    रॉम-कॉम ड्रामा है घुड़चड़ी

    रवीना टंडन और संजय दत्त की जोड़ी एक लम्बे समय के बाद परदे पर लौट रही है। 'घुड़चढ़ी' एक रॉम-कॉम ड्रामा है। यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसकी शूटिंग फिलहाल जयपुर में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को भूषण कुमार के प्रोडक्शन के साथ कीप ड्रीमिंग पिक्चर्स, निधि गुप्ता और बिनॉय गांधी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी को दीपक कपूर भारद्वाज और बिनॉय गांधी ने मिलकर लिखा है। इस फिल्म का निर्देशन बिनॉय गांधी कर रहे हैं। हालांकि ये फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी इसकी डेट अभी तक सामने नहीं आई है।