Surbhi Jyoti के बाद जल्द सात-फेरे लेंगे Karan Wahi? 'दिल मिल गए' एक्टर ने शादी को लेकर दिया ऐसा जवाब
साल 2004 में टीवी शो रीमिक्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता करण वाही को काम करते हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। टेलीविजन के साथ-साथ उन्होंने ओटीटी पर भी खूब काम किया है। टीवी एक्ट्रेस उदिति सिंह से ब्रेकअप के एक लंबे समय के बाद हाल ही में टीवी के हैंडसम हंक ने शादी को लेकर बातचीत की।
जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। पढ़ाई, प्यार, नौकरी हो या शादी, इंसान के जीवन में हर चीज का सही समय होता है।शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में कई सितारे शादी के बंधन में बंध चुके हैं और कई बंधने के इच्छुक हैं। हालांकि, उन्हें सही समय या फिर सही पार्टनर की तलाश है।
बीते महीने टीवी की फेमस नागिन सुरभि चंदना शादी के बंधन में बंधी। अब उनके बाद हाल ही में उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक और ‘दावत ए इश्क’, ‘हेट स्टोरी 4’ फिल्म के अभिनेता करण वाही(Karan Wahi) ने शादी को लेकर बातचीत की और साथ ही कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें अब देरी हो चुकी है।
बच्चों का पापा बनना है दादा नहीं- करण वाही
टेलीविजन के हार्टथ्रोब करण वाही ने छोटे पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी छाप छोड़ी है। कई वेब सीरीज में काम कर चुके करण अब अमेजन एमएक्स प्लेयर पर हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज ‘हाफ लव हाफ अरेंज’ के दूसरे सीजन में फिर से जोगी की भूमिका में नजर आए।
यह भी पढ़ें: Karan Wahi: अनजान शख्स ने करण वाही के साथ की थी बदतमीजी, एक्टर बोले- 'कर दी होती लड़के की पिटाई...'
शादी को लेकर करण कहते हैं,
‘मुझे अब समझ में आया कि शादी करने में देरी हो गई है। वैसे तो मेरे मम्मी-पापा किसी बात को लेकर दबाव नहीं डालते हैं, लेकिन अब वह उस स्थिति में हैं कि वो हमारे दादा-दादी जैसी बातें करने लगे हैं। जैसे हम ना जाने अब कब तक रहेंगे? तो उन्होंने यही कहा कि अब वे उस उम्र तक आ गए हैं। हमें उनकी इतनी ज्यादा उम्र का पता नहीं चलता, क्योंकि वह हमारे माता-पिता हैं, लेकिन उम्र तो सभी की बढ़ ही रही होती है।
आगे मेरे पापा ने कहा कि अपने बच्चे के पापा बनना, दादा नहीं। उसी समय मुझे महसूस हो गया कि शादी करने में देर हो गई है। उन्होंने कहा कि कल को अगर तुम अपने बच्चे को मेले में कंधे पर बैठाओगे, तो खुद ही नीचे बैठ जाओगे। इसलिए बेटा जल्दी शादी कर लो"।
इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे करण वाही
करण वाही ने आगे बात करते हुए कहा, "उनकी सारी बातों के बीच जल्दी शादी करने के मामले में यही बात मुझे सबसे ज्यादा सही लगी"। आपको बता दें कि करण वाही ने एक्ट्रेस उदिति सिंह को काफी समय तक डेट किया है। दोनों ने प्यार भरी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों के रिलेशनशिप की खबरों के साथ ही ये अफवाह भी उड़ी की दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Photo- Instagram
हालांकि, उनके चाहने वालों को झटका तब लगा जब दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे की फोटोज डिलीट कर दी। खुद करण ने भी कन्फर्म किया था कि उनकी राह अब अलग हो चुकी हैं। फिलहाल 38 वर्ष के हैं और अभी तक अविवाहित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।