Exclusive: करण मेहरा को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, पत्नी निशा रावल की FIR की कार्यवाही पर रोक
ये रिश्ता क्या कहलाता है अभिनेता करण मेहरा और उनके परिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी एक्स वाइफ निशा रावल द् ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन l करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने 25 जून 2021 में अपने एक्स हसबैंड करण मेहरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने पति करण मेहरा के साथ-साथ उनके माता-पिता और उनके छोटे भाई पर अप्राकृतिक यौन संबंध, दहेज लेने, घरेलू हिंसा और बुरा बर्ताव करने के गंभीर आरोप लगाते हुए आईपीसी, 1860 की धारा 498ए, 377, 406, 323, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी।
करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने ये दावा किया था कि रोहित सतिया और रोहित वर्मा इस बात के गवाह हैं। 1 जून 2021 को निशा रावल ने एक प्रेस कांफ्रेस करके अपने एक्स हसबैंड करण मेहरा के अफेयर को लेकर खुलासा किया था। उस दौरान उनके साथ मुनीषा खटवानी, रोहित वर्मा और रोहित सतिया भी मौजूद थे। निशा रावल द्वारा दर्ज करवाई गई इस एफआईआर को 9 महीने हो चुके हैं। निशा रावल की एफआईआर के खिलाफ करण मेहरा के परिवार ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निशा रावल द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया था। इस मामले में अब उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
View this post on Instagram
निशा रावल और करण मेहरा की चल रही कानूनी लड़ाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने करण मेहरा और उनके परिवार को बड़ी राहत देते हुए उनकी एक्स वाइफ निशा रावल की एफआईआर की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। जिस पर करण मेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। करण मेहरा ने कहा कि ‘ये समय मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा है, खासकर मेरे माता-पिता ने बहुत कुछ परेशानी झेली है। ये लड़ाई काफी लम्बी थी और मैंने इसके लिए लंबे समय तक इंतजार किया, मेरे लिए ये समय काफी परेशानियों से भरपूर रहा, लेकिन हमें न्याय जल्द ही मिलेगा'।
View this post on Instagram
करण ने आगे कहा, 'ये लड़ाई मैंने सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने बुजुर्ग माता-पिता और अपने छोटे भाई के लिए भी लड़ी है। घर का बड़ा बेटा होने के नाते ये मेरा फर्ज है कि मैं अपने माता-पिता और छोटे भाई की जिम्मेदारी अपने कंधो पर लूं'।आपको बता दें कि करण मेहरा और निशा रावल ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी। लेकिन शादी के 8 साल बाद ही ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।
निशा रावल ने जब करण मेहरा पर घरेलु हिंसा का आरोप लगाया था तो इस दौरान कई स्टार्स निशा रावल के तो वही कही टेलीविजन सितारे करण मेहरा के समर्थन में खड़े हुए नजर आए। निशा रावल द्वारा घरेलु हिंसा के आरोप में करण को अरेस्ट भी कर लिया गया था, लेकिन एक दिन के अंदर ही उन्हें जमानत भी मिल गई थी। निशा रावल इन दिनों कंगना रनोट के शो में नजर आ रही हैं, जिसमें वह एक बार फिर से अपने पति करण मेहरा के खिलाफ कई खुलासे करती दिखाई दीं। (Inputs From SHIKHA DHARIWAL)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।