डेटिंग एप पर हैं Karan Kundrra! बिग बॉस कंटेस्टेंट ने बताया कैसा था गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash का रिएक्शन?
करण कुंद्रा एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते में होने के बावजूद अभिनेता डेटिंग एप पर हैं इस बात ने लोगों को हैरान कर दिया। अब हाल ही में करण ने डेटिंग एप पर उनकी प्रोफाइल होने पर रिएक्ट किया है और साथ ही तेजस्वी ने क्या कहा ये भी बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को एक-दूसरे को डेट करते हुए चार साल से ज्यादा का समय हो चुका है। दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) में शुरू हुई थी। करण कुंद्रा और तेजस्वी की जोड़ी उनके चाहने वालों को भी काफी पसंद है।
हालांकि, अब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ता सवालों के घेरे में आ गया है। बुधवार को लाफ्टर शेफ 2 के विनर करण कुंद्रा की डेटिंग एप पर होने की खबर सामने आई, जिसने फैंस को हैरान कर दिया और दोनों के रिश्ते में सबकुछ ऑल इज वेल न होने की अफवाह उड़ी। अब खुद टीवी के हार्टथ्रोब ने ये क्लियर किया है कि वह डेटिंग एप पर हैं या नहीं। इसके साथ ही उनकी प्रोफाइल देखकर तेजस्वी का रिएक्शन क्या था, इस बारे में भी अभिनेता ने बताया।
गर्लफ्रेंड के होते हुए डेटिंग एप पर हैं करण कुंद्रा?
करण की तस्वीर के साथ एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता ने बेज रंग की टीशर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी हुई है और ऊपर डेटिंग एप का नाम लिखा हुआ है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है और फैंस के मन में कई सवाल पैदा कर रहा है। अब करण कुंद्रा ने बुधवार को वायरल हुए इस स्क्रीनशॉट पर खुद भी रिएक्ट करते हुए खुद भी गलत बताया है।
यह भी पढ़ें- डेटिंग ऐप पर क्या कर रहे हैं Karan Kundra? कहीं तेजस्वी प्रकाश के साथ बिगड़ तो नहीं गया रिश्ता
Photo Credit- Instagram
अभिनेता ने हंसते हुए कहा, "ये स्क्रीनशॉट हर 6-7 महीने में वायरल होता है, ये पिछले 4 से 5 सालों से होता आ रहा है, इसमें कुछ भी नया नहीं है। लगता है मैं कल्याण में हूं, जबकि मैं अपनी बहन और पिता के साथ पंजाब में चिल कर रहा हूं। मुझे तो सही तरीके से ये भी नहीं पता है कि कल्याण कहां है"।
तेजस्वी प्रकाश ने दिया था ऐसा रिएक्शन
करण कुंद्रा ने आगे बताया कि जब उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को ये पता चला कि उनकी डेटिंग एप पर प्रोफाइल है, तो उनका कैसा रिएक्शन था? एक्टर ने कहा, "कुछ नहीं वह बस हंस रही थी और बोल रही थी ये तो कई बार होता है"।
आपको बता दें कि करण कुंद्रा की जिस एप पर प्रोफाइल वायरल हो रही है, वह एक समय पर उसके ब्रांड एम्बेसडर थे।
यह भी पढ़ें- Laughter chefs season 2 winner: एल्विश यादव-करण कुंद्रा को कितना देना होगा टैक्स, क्या कहता है नियम?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।