Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show 4: नए सीजन के लिए कपिल शर्मा ने अपनाया नया लुक, फैंस ने कहा- 'हम इसे नहीं जानते'

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 03:31 PM (IST)

    Kapil Sharma unveils his new look ahead of the The Kapil Sharma Show season 4 कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने पॉप्युलर शो द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने नया लुक ट्राय किया है।

    Hero Image
    Kapil Sharma unveils his new look ahead of the The Kapil Sharma Show season 4, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma unveils his new look ahead of the The Kapil Sharma Show season 4: द कपिल शर्मा शो इन दिनों टीवी पर अपनी वापसी की तैयारी कर रहा है। कपिल शर्मा शो की टीम के यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया टूर के चलते शो को इस साल जून में बंद कर दिया गया था। वहीं अब कपिल शर्मा शो के मेकर्स इसके नए सीजन के साथ धमाकेदार वापसी की प्लांनिग कर रहे हैं, जिसकी एक झलक रविवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिखाई। कपिल ने शो के चौथे सीजन के लिए नया लुक अपनाया है, जिसे उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है, लेकिन फैंस ने तो कपिल को पहचानने से ही इंकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कपिल शर्मा ने 21 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर खुद की एक फोटो शेयर की है। इसमें वह ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट ब्लेजर में नजर आ रहे हैं। चश्मा पहने हुए कपिल स्टाइल में कैमरे की तरफ ना देखते हुए साइड में देख रहे हैं। तस्वीर में कपिल बिल्कुल बदले हुए नजर आ रहे हैं और बेहद हैंडसम लग रहे हैं कि फैंस के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है कि क्या ये उनके फेवरेट कपिल शर्मा हैं। कॉमेडियन ने, शो के शुरु होने का हिंट देते हुए कैप्शन में लिखा, 'न्यू सीजन, न्यू लुक। द कपिल शर्मा शो जल्द आ रहा है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    कपिल शर्मा का नया स्टाइलिश लुक लोगों को खूब इंप्रेस कर रहा है और फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर हैं। एक फैन ने कहा, 'आपकी उम्र 10 साल कम लग रही है।' एक अन्य फैन ने कमेंट किया, 'ये हैंडसम लड़का कौन है?'

    बता दें कि द कपिल शर्मा शो से अभी तक कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और स्पेशल जज अर्चना पूरन सिंह जुड़े हुए हैं। मेकर्स नए सीजन के लिए नए मेंबर्स को हायर कर रहे हैं। हालांकि, शो के प्रीमियर डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है।