The Kapil Sharma Show 4: नए सीजन के लिए कपिल शर्मा ने अपनाया नया लुक, फैंस ने कहा- 'हम इसे नहीं जानते'
Kapil Sharma unveils his new look ahead of the The Kapil Sharma Show season 4 कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने पॉप्युलर शो द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने नया लुक ट्राय किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma unveils his new look ahead of the The Kapil Sharma Show season 4: द कपिल शर्मा शो इन दिनों टीवी पर अपनी वापसी की तैयारी कर रहा है। कपिल शर्मा शो की टीम के यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया टूर के चलते शो को इस साल जून में बंद कर दिया गया था। वहीं अब कपिल शर्मा शो के मेकर्स इसके नए सीजन के साथ धमाकेदार वापसी की प्लांनिग कर रहे हैं, जिसकी एक झलक रविवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिखाई। कपिल ने शो के चौथे सीजन के लिए नया लुक अपनाया है, जिसे उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है, लेकिन फैंस ने तो कपिल को पहचानने से ही इंकार कर दिया।
दरअसल, कपिल शर्मा ने 21 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर खुद की एक फोटो शेयर की है। इसमें वह ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट ब्लेजर में नजर आ रहे हैं। चश्मा पहने हुए कपिल स्टाइल में कैमरे की तरफ ना देखते हुए साइड में देख रहे हैं। तस्वीर में कपिल बिल्कुल बदले हुए नजर आ रहे हैं और बेहद हैंडसम लग रहे हैं कि फैंस के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है कि क्या ये उनके फेवरेट कपिल शर्मा हैं। कॉमेडियन ने, शो के शुरु होने का हिंट देते हुए कैप्शन में लिखा, 'न्यू सीजन, न्यू लुक। द कपिल शर्मा शो जल्द आ रहा है।'
कपिल शर्मा का नया स्टाइलिश लुक लोगों को खूब इंप्रेस कर रहा है और फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर हैं। एक फैन ने कहा, 'आपकी उम्र 10 साल कम लग रही है।' एक अन्य फैन ने कमेंट किया, 'ये हैंडसम लड़का कौन है?'
बता दें कि द कपिल शर्मा शो से अभी तक कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और स्पेशल जज अर्चना पूरन सिंह जुड़े हुए हैं। मेकर्स नए सीजन के लिए नए मेंबर्स को हायर कर रहे हैं। हालांकि, शो के प्रीमियर डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।