Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूट गई चिंकी-मिंकी की जोड़ी? Kapil Sharma के शो में आने के बाद अचानक हुई थी वायरल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:44 AM (IST)

    आजकल सोशल मीडिया के सितारे किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं हैं। उनकी फैन फॉलोइंग मिलियन में है। ऐसी ही एक फेमस जोड़ी थी चिंकी और मिंकी की जो अब टूट चुकी है। कौन हैं चिंकी मिंकी और कैसे मिली थी उन्हें पहचान नीचे पढ़ें उनके बारे में पूरी डिटेल्स

    Hero Image
    एक-दूसरे से अलग हुए चिंकी-मिंकी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'ये चिंकी है मैं मिंकी हूं'...क्या आपको याद है जुड़वां बहनें, जिन्होंने एक साल पहले कपिल शर्मा के सोनी टीवी के शो में आकर सबकी कंफ्यूजन बढ़ा दी थी। दोनों टोटल एक जैसी दिखती तो हैं ही, लेकिन एक सिंक में ऐसे बात करती हैं कि कोई भी उनके बीच डिफरेंस करते वक्त अपना सिर पकड़ लेता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा शो से चिंकी-मिंकी बनकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फेमस हुईं सुरभि-समृद्धि ने अपने एक फैसले से हाल ही में अपने चाहने वालों का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया है। हाल ही में उन्होंने ये घोषणा की कि अब वह एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। आखिर क्यों दो जिस्म एक जान की तरह रहने वाली बहनों ने ये फैसला लिया, चलिए जानते हैं। 

    इंस्टाग्राम पर हैं सुरभि-समृद्धि के इतने मिलियन फॉलोअर्स

    सुरभि-समृद्धि की इंस्टाग्राम पर किसी बॉलीवुड स्टार से भी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। वह अपनी सेम शक्ल के साथ-साथ डांसिंग और मेकअप रील बनाने के लिए भी बहुत ही फेमस हैं। हाल ही में इन ट्विन्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एक लंबे एसोसिएशन के बाद वह अपने रास्ते अलग कर रहे हैं। आपको बता दें कि सुरभि-समृद्धि के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    यह भी पढ़ें: 'बंदा हड़प गई...' The Great Indian Kapil Show से गायब हुए सिद्धू! कपिल शर्मा ने साधा अर्चना पर निशाना

    Photo Credit- Instagram

    सुरभि-समृद्धि ने अपना बयान जारी करते हुए लिखा, "हमें बहुत ही हैवी हार्ट से आपको ये बताना पड़ रहा है कि एक जोड़ी के रूप में अब हम अलग हो रहे हैं। हमने ये निर्णय लिया है कि यहां से हम अब अपनी अलग-अलग जर्नी को एक्सप्लोर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमने जो कुछ भी शेयर किया, उसके लिए हम ग्रेटफुल हैं और आगे जिंदगी किधर ले जाएगी, उसके लिए उत्सुक हैं। हम दोनों को यूं ही चीयर करते रहिए और अपना प्यार देते रहिये"। 

    यूजर्स ने लगाया अंदाजा क्यों अलग हो रही हैं ये बहनें?

    सोशल मीडिया पर जहां कुछ फैंस चिंकी-मिंकी के अलग होने को लेकर दुखी हैं और उनसे साथ में ही रहने की गुजारिश कर रहे हैं, तो किसी को ऐसा लग रहा है कि ये सब बिग बॉस 19 के लिए स्टंट है। एक यूजर ने लिखा, "बिग बॉस 19 का स्टेज सेट है। इतिहास में पहली बार बिग बॉस में ऐसा होगा जब दो बहनें आपसे में कॉम्पीटिशन करेंगी"। 

    surabhi samriddhi instagram

    Photo Credit-Instagram

    दूसरे यूजर ने लिखा, "लगता है दो बहनों की लड़ाई हो गई"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अगर ऐसा हो रहा है, तो आपको ये पेज डिलीट करके शुरू से सबकुछ करना चाहिए"। उन्हें प्यार करने वाले फैन ने लिखा, "प्लीज आप दोनों अलग मत हो, हम आपको साथ देखना चाहते हैं। 

    यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का खुलासा, Sara Ali Khan और Aditya Roy Kapur करने वाले हैं शादी?