Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कपिल शर्मा शो' के चंदू चायवाला ने Bigg Boss 18 को दिखाया ठेंगा, कहा- 'मैं कभी बिग बॉस में नहीं जाऊंगा'

    Updated: Sun, 08 Sep 2024 03:05 PM (IST)

    खबर थी कि विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में द कपिल शर्मा शो के चंदू चायवाला उर्फ चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) भी आने वाले हैं। चंदू के आने की खबर ने उनके चाहने वालों को खुश कर दिया था लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। हाल ही में चंदू ने खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान के शो को ठुकरा दिया है।

    Hero Image
    चंदू चायवाला ने ठुकराया बिग बॉस 18। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर बज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। शो अगले महीने ऑन-एयर हो सकता है। ऐसे में कौन-कौन कलाकार बिग बॉस के घर में कैद होगा, इसकी चर्चा चल रही है। हाल ही में, एक कॉमेडियन के भी शो में शामिल होने की खबर आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बिग बॉस 18 के लिए द कपिल शर्मा शो के चंदू चायवाला उर्फ चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) को अप्रोच किया गया है और वह शो का हिस्सा होंगे। हालांकि, चंदन ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।

    चंदू चायवाला ने ठुकराया बिग बॉस 18

    एक हालिया इंटरव्यू में चंदन प्रभाकर ने साफ कहा है कि वह बिग बॉस 18 का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें शो का ऑफर मिला था, लेकिन हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में कॉमेडियन ने कहा, "यह मेरा नेचर नहीं है। चारों तरफ कैमरे के बीच एक घर में बंद होना? यह मेरे लिए नहीं है। बिग बॉस 18 के एक कास्टिंग एजेंट ने मुझे कॉल किया था और ऑडिशन देने के लिए कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं कभी बिग बॉस में नहीं जाऊंगा।"

    यह भी पढ़ें- कन्फर्म! Bigg Boss 18 के मंच पर लौटेंगे सलमान खान, भाईजान ने शुरू कर दी शो की शूटिंग?

    Chandan Prabhakar

    चंदन प्रभाकर आखिरी बार द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे। वह कॉमेडी सर्कस के अजूबे, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज और पावर कट, डिस्को सिंह, जज सिंह एलएलबी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

    कौन-कौन होगा बिग बॉस 18 का कंटेस्टेंट?

    5 अक्टूबर को शो शुरू होने की चर्चा है। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट या फिर कंटेस्टेंट लिस्ट ऑफिशियली सामने नहीं आई है। शो में शामिल होने वाले कई स्टार्स के नाम सुर्खियां बटोर रहे हैं, देखिए लिस्ट

    • समीरा रेड्डी
    • पूरव झा
    • अर्जुन बिजलानी
    • पूज शर्मा
    • ठगेश
    • सुनील कुमार
    • पूजा शर्मा
    • डॉली चायवाला
    • फैसल शेख
    • शीजान खान
    • सुरभि ज्योति
    • शहीर शेख
    • सुधांशु पांडे
    • अनिता हस्सनंदानी
    • जान खान
    • चाहत पांडे
    • धीरज धूपर

    बता दें कि मेकर्स ने अभी तक बिग बॉस 18 के ऑफिशियल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है। 

    यह भी पढ़ें- Salman Khan को 'बिग बॉस 18' में रिप्लेस करेगा ये फेमस टीवी एक्टर? कहा- होस्टिंग है मेरी प्राथमिकता