Kapil Sharma: कपिल शर्मा की रैंप वॉक देख एक्ट्रेसेज को हो जाएगा कॉम्प्लेक्स, फैशन देख लोगों को याद आए करण जौहर
Kapil Sharma Ramp Walk कपिल शर्मा एक बार फिर से टीवी पर लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले कपिल शर्मा हाल ही में रैंप वॉक पर अपनी अदा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन।Kapil Sharma Ramp Walk: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के सीजन के साथ लौट रहे हैं। इस शो में चंदू चायवाला से लेकर हर एक किरदार फिर से शो में अपनी कॉमेडी से सबको हंसा कर लोटपोट करने के लिए तैयार है। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर उनके शो से ज्यादा कपिल शर्मा के नए लुक, ट्रांसफॉर्मेशन और फैशन को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में कपिल शर्मा ने 'बेटी फैशन शो' में रैंप वॉक किया। जिसमें उनका नया लुक तो चर्चा में रहा ही लेकिन मंच पर कपिल शर्मा की मस्ती और उनके अतरंगी फैशन को लेकर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर कमेंट किए।
फैशन शो में कपिल शर्मा ने बिखेरे अपने जलवे
कपिल शर्मा के रैंप पर वॉक करते हुए इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनका ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया पर भी लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो में कपिल ने ब्लैक एंड गोल्डन रंग की लूज पैंट्स पहनी है और उसके साथ ही उन्होंने जैकेट पहनी हुई है। स्पाइकी हेयर के साथ उनका ये लुक कपिल पर काफी जंच रहा है। इस वीडियो में कपिल स्टेज पर मस्ती करते हुए आते हैं और फिर अपनी जैकेट को साइड से खींचकर मस्ती भरे अंदाज में अपनी अदाएं दिखाते हैं। उनका रैम्प वॉक का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
कपिल शर्मा का फैशन देख लोगों को आई रणवीर सिंह की याद
कपिल शर्मा के इस अतरंगी फैशन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना कई एक्टर्स से नहीं बल्कि डायरेक्टर से भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपका फैशन रणवीर सिंह से इंस्पायर है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक नजर में मुझे लगा आप प्रभास हो'। अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा करण जौहर कहां से आ गया'। एक अन्य यूजर ने तो ये तक कह दिया कि आपने गिन्नी का ट्राउजर क्यों पहना है। इस वीडियो पर फैंस अलग अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।
कपिल का बदला हुआ लुक फैंस के साथ-साथ सितारों को भी आया खूब पसंद
कपिल शर्मा ने टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' के लौटने से पहले अपनी जो बॉडी बनाई और लुक बदला है वह सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी सितारे भी कपिल शर्मा के ट्रांसफॉर्मेंशन को देखने के बाद दंग रह गए हैं। हरभजन सिंह से लेकर रवि दुबे, ईशा गुप्ता, आयुष्मान खुराना, दिव्या दत्ता सहित कई सितारों ने उनके बॉडी और लुक ट्रांसफॉर्मेंशन की तारीफ की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।