Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MC Stan का कपिल शर्मा ने उड़ाया मजाक, कपड़े और ज्वेलरी को लेकर सबके सामने कह दी ऐसी बात, देखें वीडियो

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 09:29 AM (IST)

    Kapil Sharma Takes A Dig At Bigg Boss 16 Winner MC Stans Jewelry द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन शिरकत करने वाले हैं। शो के आगामी एपिसोड का मेकर्स ने प्रोमो शेयर किया है। 

    Hero Image
    Kapil Sharma Takes A Dig At Bigg Boss 16 Winner MC Stan's Jewelry, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma Takes A Dig At Bigg Boss 16 Winner MC Stan's Jewelry: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो नए सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदा रहा है। शो की क्रिएटिव टीम हर एक एपिसोड को मजेदार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल के शो में पहुंचे स्टैन

    द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट सीजन में अब तक कई सेलिब्रिटी शिरकत कर चुके हैं। इनमें कुछ सोशल मीडिया सेंसेशन और यूट्यूबर के नाम भी शामिल हैं। अब शो के आने वाले एपिसोड में बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन बतौर गेस्ट एंट्री करने वाले हैं।

    सोशल मीडिया सेंसेशन बने गेस्ट

    द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का मेकर्स ने प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल और एमसी स्टैन के साथ स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, यूट्यूबर डॉली सिंह और भुवन बाम भी नजर आ रहे हैं।

    एमसी स्टैन और उनकी ज्वेलरी

    एमसी स्टैन अपने स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा बटोरते हैं। रैपर की डायमंड से लदी भारी भरकम ज्वेलरी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती है। ऐसे में लगभग हर बारीकी को नोटिस करने वाले वाले कपिल शर्मा भला स्टैन के लुक को कैसे नजरअंदाज कर देते।

    कपिल ने रैपर का उड़ाया मजाक

    कपिल शर्मा ने अपने शो में एमसी स्टैन का उनके कपड़ों और ज्वेलरी को लेकर मजाक उड़ाया। प्रोमो में कपिल ने मजाक करते हुए स्टैन से पूछा, "ब्रो आप जो इतने गहने पहने घूमते हो, क्या आपको बैंक में लॉकर नहीं मिल रहा?" कॉमेडियन की इस बात को सुनकर स्टैन समेत शो में मौजूद सभी हंस-हंस कर लोटपोट हो गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    हर्ष गुजरान भी आए रडार पर

    एमसी स्टैन के बाद कपिल शर्मा ने हर्ष गुजराल की भी टांग खिंचाई की। हर्ष का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, "इतना भारी नाम सुनकर लगता है कि बंदा अपने ही चार्टर से आया है। ऐसे नाम के साथ आपने कॉमेडियन बनने का कैसे सोचा?"

    अर्चना पूरन सिंह का बना मजाक

    कपिल की बात का जवाब देते हुए हर्ष ने कहा, "बीटेक करने के बाद नौकरी मिलना बहुत जरूरी होता है, जो मुझे मिल नहीं रही था"। इसके बार अर्चना पूरन सिंह की तरह इशारा करते हुए हर्ष ने कहा, "सबको तो नहीं मिलती न मैडम।" उनकी बात समझते ही कपिल और अर्चना दोनों हंस पड़े।  

    comedy show banner
    comedy show banner