Kapil Sharma Video: मीडिया के सामने कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी पर यूं लुटाया प्यार, सबके सामने किया किस
कपिल शर्मा अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ से कितना प्यार करते हैं इसके बारे में वह अक्सर अपने शो में कहते रहते हैं। इसी बीच इस कपल का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल ने पैपराजी के सामने वाइफ गिन्नी को किस किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma Video: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) देर रात अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ के एक्टर कृष्ण कुमार की दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने पैपराजी के पोज देते हुए वाइफ गिन्नी को किस किया। सोशल मीडिया पर इस कपल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कपिल ने गिन्नी को किया किस
ये वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी में पहुंचे है और मीडियो को पोज देते हैं। इसी बीच कपिल को गिन्नी पर प्यार आता है और सबके सामने किस कर देते हैं। पति का यह अंदाज देख गिन्नी भी हैरान हो जाती है और उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आती है। वहीं खड़े पैपराजी जोर जोर से 'एक बार फिर' चिल्लाने लगते हैं। इस दौरान दोनों क्रीम रंग के आउटफिट में नजर आए। कपिल ने क्रीम कुर्ता और पायजामा पहना था और गिन्नी ने सिल्क सूट में नजर आई।
View this post on Instagram
कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी
दोनों के प्यार की शुरुआत कॉलेज के दौरान हुई थी। कपिल और गिन्नी पहले साथ में थिएटर करते थे, जिसके बाद दोनों ने सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में शादी रचाई। शादी के करीब एक साल बाद ये कपल पेरेंट्स बना। वहीं दूसरी बार दोनों फरवरी 2021 में बेटे त्रिशान के माता-पिता बने।
कपिल शर्मा वर्कफ्रंट
कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह जल्द फिल्म 'ज्विगाटो' लेकर आ रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 'ज्विगाटो' में शाहाना गोस्वामी और तुषार आचार्य भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।