Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show: 5 साल से कपिल शर्मा ने नहीं की अली असगर से बात, सुनील ग्रोवर का साथ देने की मिली सजा?

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 01:21 PM (IST)

    The Kapil Sharma Show साल 2017 से ही अली असगर कपिल शर्मा के शो पर नजर नहीं आए। इन 5 सालों में कपिल ने कभी उनसे बात नहीं की और ना कोई कॉन्टैक्ट रखा। तो क्या अली को सुनील ग्रोवर का साथ देने की सजा मिली?

    Hero Image
    Kapil Sharma has not spoken to Ali Asghar since 5 years

    नई दिल्ली, जेएनएन।The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो का एक बार फिर आगाज हो चुका है। शो में इस बार कुछ नए चेहरे हैं जिन्हें दर्शकों का प्यार नहीं मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स से कृष्णा अभिषेक, भारती और अली असगर को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच कपिल की दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने अपने और कपिल के रिलेशन पर खुलकर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल ने नहीं की अली असगर से बात

    न्यूज18 से बात करते हुए अली असगर ने कहा कि जब से उन्होंने शो छोड़ा है तब से ही कपिल शर्मा को नहीं देखा है। अली असगर ने कहा, 'दुर्भाग्य से उस घटना (उनके शो छोड़ने) के बाद, हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई। हमने एक दूसरे की कॉल्स मिस की, हमारी कभी मुलाकात नहीं हो पाई।

    5 साल पहले छोड़ा था शो

    यह पूछने पर कि क्या वो कभी शो में वापसी करेंगे, अली का जवाब था कि पिछले 5 साल से मेरे और कपिल के बीच में कोई बातचीत नहीं है और ना ही हम कभी मिले ऐसे में मैं कैसे बोल सकता हूं कि उनके शो में वापस जाऊंगा कि नहीं। शो छोड़ने के पीछे के कारण के बारे में बात करते हुए, अली ने कहा, 'मेरी आपत्ति सिर्फ मेरे कैरेक्टर को लेकर थी। इसके अलावा कोई और वजह नहीं थी। और ऐसा कुछ बड़ा नहीं हुआ कि जिसके चलते मैं कभी उनके साथ काम नहीं करूंगा।'

    वापसी को लेकर कही यह बात

    अली ने आगे कहा कि, 'जिस दिन कुछ अच्छा होगा, हम फिर से साथ हो सकते हैं। ये तो वक्त ही बताएगा ' बता दें कि फिलहाल अली असगर 'झलक दिखला जा 10' के कंटेस्टेंट हैं। शो जीतने के लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जेडीजे 10 के जज नोरा फतेही, करण जौहर और माधुरी दीक्षित हैं। 2016 में कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ सोनी टीवी में चले गए और एक नया कार्यक्रम शुरू किया। अफसोस की बात है कि एक साल बाद, रचनात्मक मतभेदों ने अली असगर, सुनील ग्रोवर और अन्य कलाकारों को छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें

    Akshara Singh MMS Leak: प्राइवेट वीडियो लीक पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चु्प्पी, कहा- 'ऐसी चीप हरकत पर...'

    Raju Srivastav: 37 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रिवास्तव, अब तक नहीं आया होश, क्या मुंबई होंगे शिफ्ट?

    comedy show banner
    comedy show banner