Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma ने लाखों की भीड़ के सामने पत्नी गिन्नी चतरथ को लेकर कही ये बात, अब मांगनी पड़ रही है माफी

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 03:29 PM (IST)

    Kapil Sharma अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी मशहूर हैं। अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा कभी-कभी कुछ ऐसा कह जाते हैं जिसका भुगतान उन्हें बाद में करना पड़ता है। हाल ही में कपिल को खुलेआम पत्नी गिन्नी चतरथ से अपने मजाक के लिए माफी मांगनी पड़ी।

    Hero Image
    Kapil Sharma funny video comedian leg pulling wife Ginni Chatrath during Vancouver concert. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'द कपिल शर्मा शो' बंद होने के बाद भी कपिल शर्मा लगातार अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। वह कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर सहित अपनी पूरी टीम के साथ 1 महीने के यूएस और कनाडा ट्रिप पर गए हुए हैं। अपने कॉन्सर्ट के दौरान कपिल अपने फैंस को हंसाने का तो कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी वह अपने फैंस के लिए लगातार अपने ट्रिप की छोटी-छोटी क्लिप शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में कपिल ने अपने वैंकूवर कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लाखों लोगों के क्राउड के आगे अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा ने लोगों के सामने की खिंचाई फिर मांगी माफी

    कपिल शर्मा ने अपने कॉन्सर्ट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में कपिल मंच पर है और लाखों लोगों का क्राउड उनका ये कॉन्सर्ट देखने के लिए आया हुआ है। जहां कपिल शर्मा अपने कॉमेडियन अंदाज में स्टेज पर लगे कैमरे के सामने जाते हैं और फिर जाकर कहते हैं, 'गिन्नी देखों तुम मेरी बात नहीं सुनती हो ना, यहां मुझे सुनने के लिए कितने लोग आए हैं, वह भी पैसे खर्च करके'। हालांकि कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की, लेकिन इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में पत्नी गिन्नी चतरथ से इस मजाक के लिए माफी मांगी और सॉरी लिखते हुए रोते हुए इमोजी पोस्ट किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    कपिल शर्मा के वीडियो पर फैंस दे रहे हैं मजेदार प्रतिक्रिया

    कपिल शर्मा के इस वीडियो पर फैंस ही नहीं बल्कि सितारे भी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां मीका सिंह, ऋचा शर्मा, अफसाना खान जैसे कलाकारों ने इस वीडियो पर हंसी वाला इमोजी पोस्ट किया, तो वही एक यूजर ने लिखा, 'अभी सुन लेंगी कपिल पाजी, आप अब बस वापस आजाओ'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई वो आपकी पत्नी हैं उनका हक बनता है आपकी ना सुनने का'। अन्य यूजर ने लिखा , 'अरे कपिल सर सभी का ये हाल है, किसी की पत्नी उनकी नहीं सुनती'। कपिल के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं साथ ही वह कपिल से वापिस से उनके शो के साथ लौटने की गुजारिश भी सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।