MC Stan के रैप पर झूमे कपिल शर्मा, वीडियो शेयर कर बोले- क्या बोलती पब्लिक...
MC Stan Video बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का विनर एमसी स्टैन (MC Stan) जल्द कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं। इसकी एक झलक खुद कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है ।

नई दिल्ली, जेएनएन। MC Stan Video: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) इन दिनों दर्शकों के बीच काफी फेमस हो रहे हैं। हाल ही में उन्हें बिग बॉस कंटेस्टेंट की गेट-टुगेदर पार्टी में देखा गया था। वहीं अब जल्द 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाले हैं।
रविवार को उन्हें शो के सेट पर शूटिंग के लिए स्पॉट किया गया था। वहीं अब कपिल शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एमसी स्टैन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कॉमेडियन भी थिरकते नजर आ रहे हैं।
स्टैन के गाने पर झूमे कपिल शर्मा
कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- क्या बोलती पब्लिक? वाइब है कि नहीं? लव यू ब्रो एमसी स्टैन। इस वीडियो में एमसी रैप सुना रहे हैं और वहीं कॉमेडियन झूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विनर एमसी ऑल रेड लुक में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा- कपिल पाजी सोच रहे होंगे कि इतनी लाइक आ गई और कमेंट देखकर होश उड़ गए। इतनी तो मेरी पांच पोस्ट्स पर भी नहीं आते। एक यूजर ने लिख भी दिया- तीन घंटे में 1.8 मिलियन लाइक्स। एक ने लिखा- एमसी स्टैन की वजह से कपिल का शो भी रेटिंग में इस हफ्ते नंबर 1 पर होगा। अब कपिल शर्मा के शो में आने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। खबरों की माने तो ये एपिसोड 4 और 5 मार्च को आएगा।
शो में यूट्यूबर भुवन बाम भी आएंगे नजर
रैपर एमसी स्टैन के अलावा इस शो में यूट्यूबर भुवन बाम भी नजर आएंगे। फैंस दोनों की एक्टिविटी काफी पसंद करते हैं। जहां भुवन बाम 'बीबी की वाइन्स' में अपने वीडियो को लेकर यूट्यूब पर ज्यादा फेमस हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।