Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamya Punjabi Marriage Photos: काम्या पंजाबी-शलभ दांग ने लिए सात फेरे, देखें शादी की तस्वीरें और वीडियो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2020 04:20 PM (IST)

    Kamya Punjabi Marriage Photos बिग बॉस 7 की एक्स कंटेस्टेंट और मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और उनके ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग शादी के बंधन में बंध गए हैं।

    Kamya Punjabi Marriage Photos: काम्या पंजाबी-शलभ दांग ने लिए सात फेरे, देखें शादी की तस्वीरें और वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kamya Punjabi Marriage Photos: बिग बॉस 7 की एक्स कंटेस्टेंट और मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और उनके ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दो दिन से काम्या की सगाई, हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ऐसे में फैंस को उनकी शादी की तस्वीरों का भी बेसब्री से इंतजार था। तो फैंस का इंतजार अब खत्म हुआ और एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सामने आ गईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर दुल्हन की तरह काम्या ने भी शादी में लाल रंग का लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का ब्लाउज़ कैरी किया है। वहीं शलभ ने गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी है जिसके साथ उन्होंने क्रीम कलर की पगड़ी पहनी है। इस आउटफिट के साथ शलभ ने लाल रंग की चुन्नी डाल रखी है। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिनमें वो एक एक दूसरे को जमयमाल में वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Made for each other ❤️😘♥️🤗 Beautiful both 😍😍😍💞💞 @shalabhdang @panjabikamya . . . . . . . . #kamyapunjabi #kasha #shubhmangalkasha #shalabhdang #beauty #bride #sweetcouple #relationshipgoals #couplegoals💑 #explore #red #beautiful #kamyapanjabi #kpismagic

    A post shared by "kp&ShD"are_magic💛🌛 (@kamya.aara) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    They got married lalalalaa💃💃💃 💓💓💓💓💓👰🤵🥰🥰🥰 @panjabikamya @shalabhdang . . . . . . . . #kamyapunjabi #kasha #shalabhdang #shubhmangalkasha #explore #relationshipgoals #couplegoals💑 #wedding #bride #kamyapanjabi #kpismagic #bollywood #tellywood #love

    A post shared by "kp&ShD"are_magic💛🌛 (@kamya.aara) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Welcome Mr and Mrs Dang 👰🤵🤗much hearts for you♥️♥️♥️♥️ ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ Blessed both 🤲🧿♥️✨ so happy for you 🥰🥰🥰🥰🖤✨ @shalabhdang @panjabikamya . . . . . . . . . #kamyapunjabi #shalabhdang #kasha #shubhmangalkasha #kamyapanjabi #kpismagic #bride #beauty #happymarriage #marriage #relationshipgoals #couplegoals💑 #explore

    A post shared by "kp&ShD"are_magic💛🌛 (@kamya.aara) on

    इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी, मेहंदी और सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो पूरे परिवार के साथ इन्जॉय करती नजर आ रही थीं। हल्दी की फोटोज़ में काम्या अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थीं और उनके शरीर पर महंदी लगी थी। इसके अलावा काम्या ने मेहंदी फंक्शन का वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो अपने दोस्तों और पति शलभ के साथ मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं।

    आपको बता दें कि काम्या की ये दूसरी शादी है। काम्या ने साल 2003 में बिजनेसमैन बंटी नेगी से शादी की थी जिनसे उन्हें एक 9 साल की बेटी आरा है। पति से तालमेल ना हो पाने के कारण काम्या ने उनसे साल 2013 में तलाक ले लिया, जिसके बाद आज वो दोबारा शादी करने वाली हैं।