Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' के घर में खिलेगा 'कलियों का चमन'?

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 06:52 PM (IST)

    मेघना ने इससे पहले एकता कपूर के शो जोधा अकबर में एक भूमिका निभाई थी और इसके बाद काफी समय से पर्दे से ग़ायब हैं।

    'बिग बॉस' के घर में खिलेगा 'कलियों का चमन'?


    मुंबई। 'बिग बॉस 10' को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। 16 अक्टूबर को शो लांच होगा, जिसको लेकर कई सेलेब्रिटी प्रतिभागियों के नाम सामने आ रहे हैं।
    कुछ दिनों पहले निकिता दत्ता का नाम भी सामने आ रहा था। अब नयी खबर आ रही है कि शो में मेघना नायडू भी प्रतिभागी के रूप में शामिल हो सकती हैं। खबर है कि उन्हें भी इस शो के लिए अप्रोच किया जा रहा है। मेघना ने इससे पहले एकता कपूर के शो 'जोधा अकबर' में एक भूमिका निभाई थी और इसके बाद काफी समय से पर्दे से ग़ायब हैं। उन्होंने छोटे पर्दे के कई शोज़ किए हैं, जिनमें 'फियर फैक्टर', 'डांसिंग क्वीन' के नाम शामिल हैं। मेघना सबसे अधिक चर्चा में उस वक़्त आयी थीं, जब कई साल पहले उनके गीत 'कलियों का चमन' ने काफी धमाल मचाया था। मेघना इसके वीडियो में फीचर हुई थीं। इसके बाद उनके पास कई फिल्मों के भी ऑफर आये थे।
    मिलिए 'बिग बॉस' के घर में रहने वाले आम और ख़ास कंटेस्टेंट्स से!
    फिल्म 'हवस' में भी उन्होंने अभिनय किया था। सूत्रों की मानें तो मेघना ने हालांकि इस बारे में काफी सोचा विचारा है और फिर उन्होंने शो के लिए हां कह दिया है, लेकिन शो में वो हैं या नहीं इस पर से पर्दा तो 16 अक्टूबर को ही उठेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें