Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिवीलिंग कपड़े पहनने से बचती हैं 'जीजाजी छत पर हैं' की 'इलाइची जी', बोलीं- 'मैं मुस्लिम परिवार से हूं'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 11:05 PM (IST)

    जीजाजी छत पर हैं और जीजाजी छत पर कोई है फेम एक्ट्रेस हिबा नवाब अपनी बेहतरीन अदाकारी और सादगी के लिए पहचानी जाती हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी समय से अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री हिबा कभी भी रिवीलिंग ड्रेस में नजर नहीं आईं।

    Hero Image
    हिबा नवाब की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। 'जीजाजी छत पर हैं' और 'जीजाजी छत पर कोई है' फेम एक्ट्रेस हिबा नवाब अपनी बेहतरीन अदाकारी और सादगी के लिए पहचानी जाती हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी समय से अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री हिबा कभी भी रिवीलिंग ड्रेस में नजर नहीं आईं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ये उनकी ही च्वॉइस है। हिबा ने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। आइये जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिबा नवाब ने हाल ही में ई टाइम्स के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि, 'रिवीलिंग कपड़े न पहनने का मेरा निर्णय हमेशा का है। मैं एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हूं और हमारे यहां की संस्कृति अलग है। मैं वास्तव में संस्कृति का बहुत विरोध कर रही हूं और मैं इसे अब आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं। यह मेरा और मेरे परिवार का फैसला है।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Hiba Nawab (@hibanawab)

    आगे हिबा कहती हैं कि, 'अभी भी कई बार वो मेरे द्वारा कुछ कपडों का पहनना ठीक नहीं समझते हैं और चाहते हैं कि मैं अलग तरह से कपड़े पहनूं। हालांकि मैं थोड़ी विद्रोही स्वभाव की रही हूं लेकिन उनकी भावनाओं को और आहत नहीं करना चाहती। वो सभी बहुत समझदार और सपोर्टिव हैं। मैं बिकिनी पहनना, क्लीवेज दिखाना और सब कुछ नहीं करना चाहती। यह मेरा निर्णय है और कोई विरोध नहीं है।'

    हिबा नवाब ने इस दौरान वेब शोज को लेकर भी अपनी राय रखी। हिबा ने बताया कि, 'मैं वेब शोज में काम करना चाहती हूं लेकिन उसके बोल्ड कंटेंट को लेकर रुक जाती हूं। मैं बोल्ड सीन्स करने या फिर खूब एक्सपोज करने में सहज नहीं हूं। मेरे पास जब भी कोई ऑफर आता है तो मैं सबसे पहले यही पूछती हूं कि क्या कोई किसिंग सीन या बोल्ड सीन है? और हां कहते ही मैं इनकार कर देती हूं क्योंकि ना मैं इसके लिए सहज महसूस करती हूं बल्कि मेरा परिवार भी इसके पक्ष में नहीं।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Hiba Nawab (@hibanawab)

    इस बातचीत में हिबा ने बताया कि वो काफी फूडी हैं और इसकी वजह से उन्हें डर बना रहता है कि वो मोटी ना हो जाए। हिबा ने बताया कि, 'मैं फूड के बारे में खूब बातें कर सकती हूं। मैं ज्यादा खा नहीं सकती, वजन बढ़ने के डर से लेकिन उसके बारे में खूब बातें कर सकती हूं। बतौर एक्ट्रेस हम दूसरों को इंस्पायर करते हैं, ऐसे में अगर दूसरों को अच्छा खाने की बात कहती हूं तो मुझे भी वैसा ही खाना चाहिए। मैं नहीं कह रही कि सिक्स पैक एब्स बना लो, लेकिन अच्छे भोजन से स्वास्थ अच्छा रहता है।'

    बता दें कि हिबा नवाब टेलीविजन की जानी- मानी अभिनेत्री रही हैं। हिबा नवाब ने 'जीजाजी छत पर हैं' में इलाइची जी का किरदार निभाया था जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया था। फिलहाल हिबा 'जीजाजी छत पर कोई है' में डबल रोल निभाते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि इस वक्त शो की शूटिंग को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है। इसके अलावा हिबा 'तेरे शहर में', 'मेरी सासू मां' और 'भाग बकुल भाग' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।

    कंगना रनोट ने किया पीएम मोदी का समर्थन, बोलीं- 'मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं'